नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) यानी की 'बबीता जी' की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर हरियाणा में शिकायत होने के बाद अब मुंबई में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। दरअसल, मुनमुन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। मुनमुन पर आरोप है कि उन्होंने इस वीडियो में जातिवाचक शब्द का इस्तेमाल किया।
इसी मामले को लेकर मुंबई से पहले मुनमुन के खिलाफ हरियाणा और मध्यप्रदेश में भी केस दर्ज हो चुका है। इसके साथ ही इस मामले में लोग लगातार मुनमुन को ट्रोल कर रहे हैं।
FIR registered against TV actor Munmun Dutta for posting a video with a casteist slur on social media: Mumbai Police#Maharashtra — ANI (@ANI) May 29, 2021
FIR registered against TV actor Munmun Dutta for posting a video with a casteist slur on social media: Mumbai Police#Maharashtra
मुनमुन दत्त के खिलाफ हरियाण में भी दर्ज हो चुका है केस इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई थी और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी। इसके बाद, मुनमुन के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दर्ज की गई। बता दें कि नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्युमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी एसपी को शिकायत करते हुए मुनमुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने पूरे देश में अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस गलती के लिए मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार किया जाए।
जैकलीन फर्नांडीज ने 'टाइम्स 40 अंडर 40' की सूची में बनाई जगह!
ट्रोल होने के बाद मुनमुन ने दलित समुदाय से मांगी माफी ट्रोलिंग के बाद मुनमुन को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सभी से माफी भी मांगी। मुनमुन ने एक पोस्ट जारी किया जहां उन्होंने एक लंबा नोट लिखते हुए अपनी तरफ से सफाई दी। एक्ट्रेस ने लिखा 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था| भाषा की सीमित जानकारी के कारण, मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी। एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत उस भाग को निकाल दिया| हर जाति, पंथ या लिंग के हर एक व्यक्ति का मैं सम्मान करती हूं और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं। मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं। मुझे उस के लिए खेद है।'
View this post on Instagram A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻♀️🦋 (@mmoonstar)
A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻♀️🦋 (@mmoonstar)
युविका के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर वहीं दूसरी तरफ, टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। जी हां, युविका के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। युविका पर ये एफआईआ हांसी के एडवोकेट रजत कल्सन द्वारा दर्ज कराई गई है।
एडवोकेट रजत कल्सन ने अपनी शिकायत में कहा है कि युविका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया और गलत टिप्पणी की। शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ एडवोकेट ने उस वीडियो की फुटेज सीडी में सबूत के तौर पर दी है। इस शिकायत की जांच करने के बाद युविका के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3 (1)(यू) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें, ये धारा गैर जमानती होती है।
पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त
उद्योगपति गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
पार्टी नेताओं की बात नहीं सुनने वाले अधिकारियों की सूची मुझे दें :...