Thursday, Jun 08, 2023
-->
Tabu Nephew Fateh Randhawa to repklace Kartik aaryan

Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास कनेक्शन

  • Updated on 3/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन को निकालने के बाद बीत कुछ समय से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरें हैं कि अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को कार्तिक का रिप्सेलनमेंट मिल गया है।

Dostana 2 कार्तिक की जगह नजर आएगा यह एक्टर
जी हां, तब्बू के भतीजे फतेह रंधावा को फिल्म में कास्ट किया गया है। यानी कि अब फिल्म में जान्हनी कपूर के साथ लक्ष्य लालवानी और फतेह रंधावा  लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन वेबसाइट से बातचीत में सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है। 

Will Tabu's nephew Fateh Randhawa replace Kartik Aaryan in 'Dostana 2'? |  Hindi Movie News - Times of India

वहीं खबरें तो यही आईं थी कि करीब डेढ़ साल पहले कार्तिक आर्यन को दोस्ताना-2 की स्क्रिप्ट दी गई थी। स्क्रिप्ट सुनने और पढने के बाद ही कार्तिक ने फिल्म के लिए हां की थी, लेकिन 20 दिन की शूटिंग के बाद कार्तिक ने उसे नापसंद कहते हुए उसमें खामियां निकाल दी। जिसके बाद करण उनके इस रवैय को देखकर कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया।  

comments

.
.
.
.
.