Monday, Jun 05, 2023
-->
tanushree-dutta-angry-on-pm-modi

नाना को clean chit मिलने पर तनुश्री ने पीएम मोदी से मांगा जवाब, कहा- यही है आपका राम राज्य??

  • Updated on 6/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में मीटू मूवमेंट (#MeToo) अभियान को बढ़ावा देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (tanushree dutt) इन दिनों मुंबई पुलिस से काफी नाराज चल रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि तनुश्री दत्ता के अरोपों को आधारहीन मानते हुए पुलिस ने नाना पाटेकर (nana patekar) को बेकसूर घोषित किया है। जिसके बाद तनुश्री ने भारत के पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त और भारतीय न्याय व्यवस्था और कानून को बिकाऊ करार दिया।

हाल ही में तनुश्री ने अपने बयान में कहा है कि 'मुंबई पुलिस झूठ बोल रही है कि CINTAA के साथ की गई मेरी शिकायत में मैंने सेक्सुअल हरासमेंट की बात का जिक्र नहीं किया था। उन्हें 2008 में मेरी सिंटा को दिए गए शिकायत पत्र की कॉपी दी गई थी जिसमें साफ तौर पर सेक्सुअल हरासमेंट की बात का जिक्र किया गया था. इस शिकायत पत्र को 2018 की मेरी FIR से जोड़ा गया था।' 

इस खास फिल्म में शाहरुख और उनके बेटे आर्यन देेंगे अपनी आवाज, शुरु की Dubbing

'साल 2008 में उन्होंने मेरी FIR लेने तक से इनकार कर दिया था और शिकायत को तोड़ा मरोड़ा ताकि आरोपियों को बचाया जा सके. इसके अलावा सभी को पता है कि सिंटा ने शिकायत पर काम नहीं हो पाने के लिए एक लिखित माफीनामा जारी किया था. सिंटा के द्वारा जारी किया गया ये माफीनामा मीडिया में छपा था और हमने इसे पुलिस को सौंपा था ताकि चीजों को साबित किया जा सके।'

तनुश्री ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि 'यह भ्रष्टाचार की हद है. वो कैसे सबूतों को तोड़-मरोड़ सकते हैं ताकि आरोपियों को बचा कर चीजों को उल्टा मेरे ही खिलाफ लाया जा सके। पुलिस ने शुरू से ही आरोपियों से हाथ मिला रखे थे, तब भी जब उन्होंने हमसे कहा कि हमारा केस बहुत मजबूत है आप सारे सबूत ले आइए हम उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। उन्होंने बजाए गिरफ्तारी के हमारी ही पीठ में छुरा घोंपा और मेरी शिकायत को फर्जी और जाली बता दिया।' 

भारत-पाकिस्तान मैच: जीत की खुशी में जश्न मनाते नजर आए बॉलीवुड सेलेब्स, दी बधाइयां

इतना ही नहीं तनुश्री दत्ता ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) से भी सवाल कर दिया।उन्होंने कहा, 'मोदी जी.. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का क्या हुआ? एक सीरियल ऑफेंडर के द्वारा देश की एक बेटी के साथ हरासमेंट होता है, भीड़ खुलेआम हमला करती है, बार बार न्याय नहीं मिलता, झूठा ठहराया जाता है। उसे धमकाया जाता है और दबाव बनाया जाता है, करियर खत्म कर दिया जाता है. उसे मजबूर कर दिया जाता है दूसरे देश में जाकर गुमनाम जिंदगी जीने के लिए और पुलिस कहती है कि शिकायत झूठी है और फर्जी है!!!" 

'यही है आपका राम राज्य?? एक हिंदू परिवार में पैदा होने के नाते मैंने तो सुना था कि राम नाम सत्य है। तो फिर क्यों इस देश में असत्य और अधर्म की बार बार विजय होती रही है?? जवाब दीजिए मुझे...'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.