Sunday, Jun 04, 2023
-->
tanushree dutta is not agreed with the police b summary report #metoo

तनुश्री दत्ता ने पुलिस की 'बी समरी' रिपोर्ट का किया विरोध, नहीं हुई अब तक कोई गिरफ्तारी

  • Updated on 7/8/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। #Metoo कैंपेन यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक ऐसी पहल थी, जिसने आज पूरी दुनिया की सभी महिलाओं को उन पर हो रहे शारीरिक अत्याचार के लिए लड़ना सिखा दिया है। वहीं इसकी शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने की थी जिसके बाद पूरे बॉलीवुड से लगभग हर एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए उत्पीड़न सोशल मीडिया पर शेयर किए।  

Image result for tanushree dutta

शादी की चौथी ऐनिवर्सरी पर शाहिद ने कुछ ऐसे दिया मीरा को सरप्राइज

तनुश्री ने पुलिस की रिपोर्स का किया विरोध 
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मुंबई की एक अदालत में पुलिस के उन दावों का विरोध किया जिसमें उसने नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में कोई सबूत न मिलने का दावा किया था. पिछले साल पाटेकर के खिलाफ लगाए गए तनुश्री के यौन उत्पीड़न के आरोप से सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी #MeToo मुहिम शुरू हो गई थी. अंधेरी में एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष 12 जून को उपनगरीय ओशिवारा पुलिस ने ‘बी समरी' रिपोर्ट दायर की थी. 
आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने और सुनवाई शुरू करने के लिए पर्याप्त सबूत न मिलने पर पुलिस ‘बी समरी' रिपोर्ट दायर करती है. तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सातपुते ने मजिस्ट्रेट अदालत को शनिवार को कहा कि हम ‘बी समरी' रिपोर्ट का विरोध करते हैं.

Related image

सातपुते ने कहा, ‘‘ अदालत ने हमें पुलिस की ‘बी समरी' रिपोर्ट के खिलाफ हलफनामा या याचिका दायर करने का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई अब सात सितम्बर को होगी.'

Image result for tanushree dutta

कपूर परिवार की बहु 'नीतू कपूर' का आज है बर्थडे, 8 साल की छोटी उम्र में किया था फिल्मों में डेब्यू

आरोपी अब तक जेल के बाहर- तनुश्री 
गौरतलब है कि तनुश्री ने अक्टूबर 2018 में पाटेकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. अदाकारा ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें परेशान किया और उनके साथ बदसलूकी की. 

अदाकारा ने यह भी आरोप लगाया था कि गाने की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था, जबकि उन्होंने (तनुश्री ने) पहले ही साफ-साफ कह दिया था कि वह (शूटिंग के दौरान) अश्लील या असहज करने वाले डांस स्टेप नहीं करेंगी. पाटेकर के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म निर्माता समी सिद्दिकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था.
‘बी समरी' रिपोर्ट से आचार्य, सिद्दिकी और सारंग भी मामले में आरोप मुक्त हो गए हैं. आरोपियों पर भादंवि की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया लेकिन अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.