Wednesday, Mar 22, 2023
-->

महिला सशक्तिकरण की दिशा में तापसी ने की पहल

  • Updated on 9/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तापसी ने बॉलीवुड फिल्मों जिस तरह के स्टंट और अभिनय किए हैं, वह सराहनीय है। लोग उनके अभिनय से बेहद प्रभावित हैं।बहरहाल, फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ तापसी को सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है। ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।

एक महान शख्सियत थीं अमृता प्रीतम, आज भी बसतीं हैं प्यार करनें वालों के दिलो में...

तापसी ने हमेशा लैंगिक समानता और महिला सुरक्षा के हक में अपनी आवाज बुलंद की है तथा इस मुहिम को गति प्रदान करने के लिए वह टेकफेस्ट, आईआईटी बाम्बे के साथ मिलकर काम कर रही हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपनी भूमिका को और सुदृढ़ बनाने और स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए तापसी अब उनके बीच सैनिटरी नेपकिंस का वितरण करेंगी।

इन नेपकिंस का वितरण गांवों में किया जाएगा और महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाने के लिए कार्यशालाओं का भी संचालन किया जा रहा है। तापसी को टेकफेस्ट में इस विषय पर संबोधित करते और केंद्रीय वक्तव्य देते हुए देखा गया। चूंकि अपनी मजबूत और सशक्त भूमिकाओं के लिए तापसी अनेक महिलाओं की नजर में रोल मॉडल बन चुकी हैं, इसलिए उनके इस कदम से जागरूकता बढ़ेगी तथा महिलाओं के प्रति समानता का नजरिया और जज्बा पैदा होगा। 

गाना 'सुनो गणपति बप्पा मोरया' में बप्पा से शिकायत करते दिखे वरुण

इस बारे में तापसी का कहना है, ‘मुझे कभी यह समझ में नहीं आया कि महिलाओं की माहवारी हमेशा इतना दबा और स्तब्धकारी विषय क्यों रहा है तथा इसके बारे में अक्सर कोड वर्डों में बातें क्यों की जाती है? शायद यही वजह है कि महिलाओं की स्वच्छता से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं सुलझ नहीं पा रही हैं। इसके बारे में खुलकर बातचीत करना एक वर्जना यानी टैबू बना हुआ है। जबकि यह स्त्रीत्व का एक प्राकृतिक एवं बेहद नाजुक पहलू है, जिस पर खुल कर विचार-विमर्श करने और समाधान निकालने की जरूरत है ताकि लोग इसे बेहतर ढंग से समझ सके। यह देख कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आईआईटी बाम्बे के छात्र-छात्राएं इस दिशा में सार्थक कदम उठा रहे हैं और मेरे लिए अपार हर्ष का विषय है कि मैं इस नेक काम में उनका हाथ बंटा रही हूं।’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.