Wednesday, Mar 22, 2023
-->
tarak mehta ka ooltah chashmah fame actor sunil holkar passes away at 40

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम Sunil Holkar का 40 की उम्र में हुआ निधन

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार सुनील होलकर का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने कल यानी 13 जनवरी को इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा ले ली है। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता काफी लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। सुनील ने तारक मेहता शो के साथ कई अन्य हिंदी और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है। अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय से सुनील ने दर्शकों बहुत एंटरटेन किया है।

लीवर की बीमारी से पीड़ित थे सुनील होलकर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील होलकर पिछले काफी समय से लीवर संबंधित बीमारी सोरायसिस से गुजर रहे थे जिसका इलाज भी चल रहा था लेकिन बीते कल अभिनेता ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अभिनेता की कॉमेडी और मजेदार एक्टिंग को लोग शायद ही भूल पाएं।

सुनील होलकर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'मैडम सर' जैसे पॉपुलर शो में काम किया है। साथ में एक्टर ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है। सुनील के जाने से टीवी इंडस्ट्री समेत फैंस भी सदमें में हैं।

comments

.
.
.
.
.