Saturday, Mar 25, 2023
-->
tarak mehta ka ooltah chasma search for character sonu new sonu will be palak sidhwani

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू के किरदार की तलाश पूरी

  • Updated on 8/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में किरदार टपू और हंसराज हाथी में बदलाव के बाद अब एक और नया चेहरा देखने को मिलेगा। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सेट पर से गायब चल रही किरदार सोनू को निभाने वाली एक नए कलाकार की खोज पूरी हो गई है। शॉर्ट फिल्मों और कई कॉर्मशियल ऐड्स में काम कर चुकी पलक सिद्धवानी अब तारक मेहता के उल्टा चश्मा के सेट पर नजर आएंगी। 

मीका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मांगी माफी, कहा- कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया

शो में आत्माराम की बेटी है सोनू

शो में शिक्षक आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी होती है सोनू, पिछले कुछ दिनों से सेट पर से गायब सोनू के तलाशे पूरी होते ही दर्शकों में खुशी की लहर है। बता दें कि शो में पहले सोनू का किरदार एक्ट्रेस निधि भानूशाली अदा कर रही थीं। हायर स्टडी के चलते निधि को विदेश जाना पड़ा। ऐसे में निधि ने शो को कुछ महीने पहले ही अलविदा कह दिया था। अब शो मेकर्स जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में नई सोनू की एंट्री कराने जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टस् की माने तो निधि 21 अगस्त से शो की शूटिंग भी शुरु कर चुकी है।

वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में शाहरुख खान का भी है अहम रोल

Image result for सोनू तारक मेहता उल्टा चश्मा

पढ़ाई के कारण शो छोड़ना पड़ा

एक्ट्रेस के करीबी की मानें तो, ”भानू मिट्ठीभाई कॉलेज से बीए कर रही हैं और वह पढ़ाई को लेकर काफी सजग हैं। अब वह पढ़ाई के जरिए अपने करियर को आकार देना चाहती हैं। हालांकि प्रोड्क्शन हाउस ने उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कम घंटों के लिए शूट करने की इजाजत दी थी। लेकिन बतौर एक्ट्रेस उन्हें पढ़ाई और काम में तालमेल बैठाने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा।”

बता दें कि निधि से पहले भव्या गांधी (पुराने टप्पू) भी करियर का हवाला देकर शो को छोड़ चुके हैं और पुराने हंसराज हाथी का किरदार निभा रहे कवि कुमार आजाद के निधन के बाद किरदार में बदलाव आया।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.