Friday, Jun 02, 2023
-->
tarak mekta ka ooltah chashma sub tv show trf fluctuates after exit of malav rajda

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की TRP में आई गिरावट! Ex डायरेक्टर की वाइफ ने कही यह बात

  • Updated on 1/8/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो के हर कैरेक्टर को लोग बेहद पसंद करते हैं और यह शो हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से शो के फैंस के लिए लगातार बुरी खबरें ही सामने आ रही हैं। शो से एक के बाद एक कलाकार क्विट कर रहे हैं। कई फेमस कलाकारों के जाने का प्रभाव सीधे तौर पर शो की टीआरपी पर पड़ रहा है। लेकिन शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा इस बारे में अलग राय रखती हैं।  

 'तारक मेहता शो' को लेकर निराश हैं फैंस
डायरेक्टर मालव राजदा की वाइफ प्रिया आहूजा भी इस शो में रीता रिपोर्टर बनकर लोगों का मनोरंजन कर रही है। लेकिन पिछले समय में शो से कई लोगों ने क्विट कर लिया है। शैलेष लोड़ा, दिशा वाकानी, भव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट  समेत कई महत्वपूर्ण किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में शो को मालव राजदा ने भी छोड़ने का फैसला कर लिया है।  हालांकि शो में इन किरदारों की जगह नए लोगों ने ली तो है लेकिन फैंस का कहना है कि शो में अब वो पहले जैसी बात नहीं रही है।

 

शो की टीआरपी पर बात करते हुए प्रिया आहूजा ने कहा कि 'शो में क्वालिटि को लेकर कोई गिरावट नहीं आई है और टीआरपी तो ऊपर नीचे होती रहती है।' उनका कहना कि 'लोग आजकल सीरियल के अलावा भी बहुत कुछ देखते है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा का कहना है कि 'अब लोग ओटीटी पर अपनी पसंद के अनुसार शो देखना पसंद करते है। आज हर कोई अपने काम खत्म करके मन मुताबिक चीजें देखना पसंद करते हैं'।
 

comments

.
.
.
.
.