Monday, May 29, 2023
-->
Tarsame Singh Saini dies passes away sosnnt

54 की उम्र में हुआ पॉप सिंगर Taz का निधन, सलमान खान की फिल्मों में दिया था म्यूजिक

  • Updated on 4/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाबी इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर दौड़ उठी है। 90 के दशक के मशहूर सिंगर तरसेम सिंह सैनी उर्फ ताज स्टीरियोनेशन का निधन हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही वह कोमा से बाहर आए थे। महज 54 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वहीं ताज के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं।

उनकी उपलब्धियों में फिल्म 'तुम बिन' का गाना 'दारू विच प्यार', फिल्म 'कोई मिल गया' का गाना 'इट्स मैचिक' और 'रेस' का गाना 'मुझपे तो जादू' जैसे सुपरहिट गाने शुमार थे। वहीं उनके निधन की खबर के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.