Friday, Mar 31, 2023
-->
tauktae cyclone destroyed set of ajay devgn film maidaan after tiger 3 aljwnt

'टाइगर 3' के बाद अब Tauktae ने मचाई अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के सेट पर तबाही, देखें वीडियो

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Tauktae तूफान लगातार भारत के अलग-अलग राज्यों में तबाही मचा रहा है। समुद्र के किनारे बसी मुंबई नगरी भी इससे अछूती नहीं है। अब बात मुंबई नगरी की हो और बॉलीवुड का जिक्र ना हो ऐसा तो मुमकिन नहीं है। जी हां, Tauktae से हो रही तबाही में भी यही बात साबित हुई है। Tauktae लगातार मुंबई में भी तबाही मचा रहा है और इससे ना सिर्फ आम लोगों के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों को नुकसान पहुंचा है बल्कि कई फिल्मों के सेट पर भी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।

हाल ही में टाइगर 3 के सेट को नुकसान पहुंचाने के बाद अब Tauktae ने एक और फिल्म के सेट को अपनी चपेट में ले लिया है। ये कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'मैदान' (Maidaan) है जहां पर Tauktae ने भारी तबाही मचाई है। मैदान के सेट की तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Tauktae का कोहराम जारी, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ इन बॉलीवुड सितारों को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान

पूरी तरह से तहस-नहस हुआ मैदान का सेट
Tauktae ने मैदान के सेट को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। सूत्रों की मानें तो जब इस तूफान ने सेट को अपनी चपेट में लिया तो उस वक्त वहां पर करीबन 40 लोग मौजू थे, सभी ने इसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन तूफान इतना भयानक था कि सारी कोशिशें नाकाम रहीं। गनीमत ये रही की इससे फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, सभी सुरक्षित हैं लेकिन हां, अब ये सेट फिल्म की शूटिंग के लायक नहीं रह गया है।

दूसरी बार खराब हुआ मैदान का सेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान के इस सेट पर फुटबॉल मैच का एक सीन शूट किया जाना था लेकिन अब वो यहां मुमकिन नहीं है। ये पहली बार नहीं है जब मैदान का सेट खराब हुआ है, इससे पहले भी एक बार ये सेट तहस-नहस हो चुका है। पहली बार का किस्सा पिछले साल का है जब लॉकडाउन के चलते इसे तोड़ दिया गया था।

तूफान की वजह से तहस-नहस हुआ Salman की फिल्म का सेट, FWICE ने दी जानकारी

'ताउते' तूफान की वजह से तहस-नहस हुआ सलमान की फिल्म का सेट
फिल्म 'मैदान' से पहले सलमान खान (salman khan) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' (tiger 3) का सेट भी तूफान की तबाही से तहस-नहस हो गया। तूफान के कारण फिल्म के सेट को भारी नुकसान झेलना पड़ा। गोरेगांव में फिल्म का सेट तैयार किया गया था जिसे बनाने में मेकर्स ने कई पैसे खर्चे थे।

बताया जा रहा है कि दुबई की मार्केट दर्शाने के लिए सेट को बनाया गया था। वहीं फेडरेशन ऑफ इंडियन सिने इंप्लाइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा कि 'सेट पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है लेकिन सेट पर मौजूद लोग बिल्कुल ठीक हैं। शुक्र है कि तूफान से पहले ही शहर में शूट बंद कर दिए गए थे इसलिए सिर्फ प्रॉपर्टी को ही नुकसान पहुंचा है।'

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें

comments

.
.
.
.
.