Saturday, Jun 03, 2023
-->
teaser-of-loveratri-song-rang-tari

यो यो हनी सिंह के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज, जल्द होगा गाना रिलीज

  • Updated on 9/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आयुष शर्मा ने हाल ही में 'लवरात्री' के अगले गीत "रंगतारी" की घोषणा की थी जो बुधवार को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अगले दो दिनों में गाना रिलीज होने की घोषणा की है।

"रंगतारी" आयुष शर्मा का पहला सोलो गीत होगा जिसे यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची और शब्बीर अहमद ने अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है। निर्माताओं ने हाल ही में गाने का टीज़र रिलीज किया है जो धमाकेदार बीट के साथ त्योहार के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट गाना है और गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले यानी 12 सिंतबर को रिलीज करने के लिए तैयार है।


लवरात्री से पहले गीत 'चोगाड़ा' के बाद 'आंख लड़ जावे' और 'तेरा हुआ' जैसे चार्टबस्टर गाने रिलीज हो चुके है जिसके बाद अब फ़िल्म के आगामी गीत 'रंगतारी' के प्रति हर किसी का उत्साह बढ़ गया है। गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित "लवरात्री" की कहानी आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आएगी।

"लवरात्री" में गरबा कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है इसिलए आयुष और वारिना को गरबा सीखने के लिए कठिन प्रशिक्षण से गुज़रना पड़ा था। आयुष और वारिना अक्सर गरबा अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते आये है।

अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' देख बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ये Review

"लवरात्री" नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है। यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स के अगले वेंचर को चिह्नित करेगा। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है और 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। तो वहीं उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। फिल्म में नवरात्री के समय आयुष और वरीना को गरबा करते दिखाया गया है। गुजराती वेश-भूशा में वरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं आयुष भी जच रहे हैं। इस फिल्म को सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स बना रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.