Wednesday, Mar 29, 2023
-->
teaser out of ranveer singhs comedy film Circus glimpse of 1960s

रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ का टीजर आउट, दिखी 1960 की झलक

  • Updated on 11/29/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिंग एक्टर रणवीर सिंह इस साल अपनी कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म की कुछ तस्वीरें देखने को मिली थी, और अब सर्कस की पहली झलक भी फैंस को देखने को मिल गई है। फिल्म सर्कस का टीचर रिलीज कर दिया गया है। जो काफी मजेदार और अलग है, अलग इसलिए... क्योंकि आज तक किसी भी फिल्म के टीजर में इस तरह की चीजें नहीं देखने को मिली हैं।

सर्कस के टीजर में दिखी सन 1960 की झलक
टीजर में देखा जा सकता है कि सभी कलाकार एक एक डायलॉग बोलते हैं, जिसमें दादा दादी की कहानियों से लेकर बच्चों के सवाल तक शामिल हैं। वहीं, आखिर में रणवीर सिंह फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में बताते हैं कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। लेकिन, टीजर में न फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बताया गया है और ना ही फिल्म से जुड़ा कोई सीन दिखाया गया है। लेकिन कलाकारों ने मिलकर एक चीज जरूर बताई है कि यह फिल्म अपने दर्शकों को साल 1960 में ले जाएगी, जब जिंदगी आज की तरह भाग दौड़ भरी नहीं होती थी बल्कि सिंपल होती है।

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे ऐसे रियक्शन
50 सेकंड के इस टीजर में वो तमाम सितारे नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेंगे और कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। कुछ फैंस को मेकर्स का यह नया एक्सपेरिमेंट पसंद आया है तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के टीजर को बकवास भी बताया है।

फिल्म सर्कस 1982 में आई फिल्म अंगूर पर बेस्ड है
बता दें कि इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'सर्कस' में रणवीर सिंह का डबल रोल है। साथ में जैकलीन, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा, फिल्म में राजपाल यादव और जॉनी लीवर भी दिखाई देंगे। सबसे मजेदार बात यह है कि मूवी में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन कैमियो रोल में दिखेंगे। सर्कस 1982 में आई फिल्म अंगूर पर बेस्ड हैं।

 

 

comments

.
.
.
.
.