Monday, May 29, 2023
-->
tera-hua-song-fans-are-loving-arjit-singh-s-latest-track-from-bad-boy-

Tera hua Song: फैंस को बेहद पसंद आ रहा ‘Bad Boy’ से अरिजीत सिंह का लेटेस्ट ट्रैक

  • Updated on 2/27/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बीते रविवार को सिने अवार्ड्स में बी-टाउन की नई जोड़ी नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर फिल्म ‘बैड बॉय’ का पहला सॉन्ग रिलीज किया गया। यह एक रोमांटिक ट्रेक है जिसे अरिजीत सिंह और ज्योतिका टांगरी ने अपनी आवाज दी है। यह गीत एक ताजी हवा की तरह महसूस होता है क्यूंकी इसके बोल बहुत ही मधुर हैं।

ट्रैक को सेंट पीटर्सबर्ग, रूस के खूबसूरत इलाकों में शूट किया गया है और इसमें नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन की सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई गई है। ‘तेरा हुआ’ को सोनिया कपूर रेशमिया ने लिखा है और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है।

नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन के अलावा, बैड बॉय में जॉनी लीवर, शाश्वत चटर्जी, राजपाल यादव, राजेश शर्मा और दर्शन जरीवाला हैं। ‘बैड बॉय’ का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

‘बैड बॉय’ का निर्माण अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी ने इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.