Sunday, Oct 01, 2023
-->
terence-lewis-soon-make-debut-in-bollywood-with-a-dance-movie

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं टेरेंस, सभी एक्टर्स पर तंज कसते हुए खुद को बताया Superior

  • Updated on 4/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (terence lewis) ने कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों को अपनी उंगलियों पर नचाया है। वहीं अब खबर आई है कि वे बहुत जल्द बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां, इस बात का खुलासा खुद टेरेंस लेविस ने किया है।

उन्होंने कहा है कि 'जिस फिल्म से मैं शुरुआत करने जा रहा हूं यह डांस और उसके अनूठे स्टाइल पर है। यह फिल्म कंटेम्परेरी डांस (Contemporary Dance ) पर बेस्ड है। तो अगर ईमानदारी से कहूं तो बॉलीवुड में कोई ऐसा एक्टर नहीं है जो इस किरदार के साथ न्याय कर सके।'

टेरेंस ने आगे ये भी कहा कि "ऐसा इसलिए क्योंकि डांसिंग इस फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह बॉलीवुड नहीं है, यह हिप-हॉप नहीं है, यह साल्सा नहीं है। यह कंटेपोरेरी है जिसे सीखना आसान नहीं होता है। यह किसी मैथेड एक्टिंग की तरह है।' 

फिल्म के सेट पर विक्की कौशल के साथ हुआ बड़ा हादसा, चेहरे पर लगे 13 टांके

वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए टेरेंस ने बताया कि 'फिल्म का किरदार मैंने खुद लिखा है जोकि वह काफी हद तक मेरे जैसा है और कुछ हद तक मुझसे अलग भी है।

 

Do you know the reason for climate catastrophe? 🌡

A post shared by Terence Lewis (@terence_here) on Mar 27, 2019 at 10:14pm PDT

फिल्मों में अपनी डेब्यू को लेकर टेरेंस बताते हैं कि 'पिछले कुछ सालों में मुझे कई फिल्मों के लिए ऑफर किया गया, लेकिन मैं फिल्में करना ही नहीं चाहता था।' आपको बता दें कि इससे पहले टेरेंस एक शॉर्ट फिल्म 'द गुड गर्ल' में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। 

बचपन से ही खतरों से खेलने के शौकीन अजय देवगन की ये तस्वीर देख कहेंगे Born Singham

जानकीरी दे दें कि टेरेंस ने पढ़ाई और डांस मुंबई के सेंट थेरेसा बॉयज हाई स्कूल से शुरू किया। वो जैज, बैलेट और कंटेम्परेरी डांस में प्रशिक्षित हैं। टेरेंस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। इके अलावा उन्होंने कई स्टेज शो भी कोरियोग्राफ किए हैं। टेरेंस रिएलिटी डांस शो में बतौर जज भी काम कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.