Tuesday, Sep 26, 2023
-->
thailand singer tata young praises huma qureshi shikayat sosnnt

हुमा कुरैशी ने ‘शिकायत’ से लूटा फैंस का दिल, अब थाईलैंड की मशहूर सिंगर भी हुईं एक्ट्रेस की दीवानी

  • Updated on 5/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने  बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। हालांकि फिल्म को रिलीज हुए ढाई महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन अब भी फैंस के बीच फिल्म का क्रेज बरकरार है।

फिल्म में सिर्फ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ही नहीं, बल्कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) पर भी दुनियाभर से लोगों ने प्यार लूटाया है। ‘सुना है कि उनको शिकायत बहुत है’ गाने में हुमा ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अब थाईलैंड की मशहूर सिंगर टाटा यंग भी हुमा की दीवानी हो चुकी हैं। 

दरअसल, हाल ही में टाटा यंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर हुमा की जमकर तारीफ की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'हुमा का गाना शिकायात मुझे इतना पसंद आया कि पिछले हफ्ते मैंने उ गंगूबाई काठियावाड़ी को 4 बार देख डाला। मैं अब इस गाने को बार बार सुन रही हूं।'

comments

.
.
.
.
.