Friday, Sep 29, 2023
-->
the kerala story controversy box office collection day 12

150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई The Kerala Story, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म!

  • Updated on 5/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में 'द केरल स्टोरी' को लेकर अलग-अलग विचार देखने को मिल रहे हैं। कहीं फिल्म को सपोर्ट किया जा रहा है तो कहीं बैन किया जा रहा है। ऐसे में अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कमाई का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। फिल्म की ओपनिंग डे से ही जबरदस्त परफॉर्मेंस रही है। हाल ही में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी और अब 'द केरल स्टोरी' ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 

150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई द केरल स्टोरी
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से ही धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बीते कल यानी मंगलवार को 9.80 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 156.84 करोड़ के पार पहुंच गया है। 

Title

शाहरुख खान की 'पठान' के बाद अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म के कलेक्शन ने बीते कल सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'  को पछाड़ दिया है। अब तक के आंकड़ो को देखें तो फिल्म अपने बजट से पांच गुना ज्यादा बिजनेस कर चुकी है। 

सुदीप्तों सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी धर्म परिवर्तन और आतंकवाद पर आधारित है। जिसके कारण यह तमाम तरह के विवादों में घिरी हुई है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने भी फिल्म को रोकने से परहेज किया है। 

comments

.
.
.
.
.