नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में 'द केरल स्टोरी' को लेकर अलग-अलग विचार देखने को मिल रहे हैं। कहीं फिल्म को सपोर्ट किया जा रहा है तो कहीं बैन किया जा रहा है। ऐसे में अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कमाई का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। फिल्म की ओपनिंग डे से ही जबरदस्त परफॉर्मेंस रही है। हाल ही में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी और अब 'द केरल स्टोरी' ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई द केरल स्टोरी अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से ही धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बीते कल यानी मंगलवार को 9.80 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 156.84 करोड़ के पार पहुंच गया है।
शाहरुख खान की 'पठान' के बाद अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म के कलेक्शन ने बीते कल सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को पछाड़ दिया है। अब तक के आंकड़ो को देखें तो फिल्म अपने बजट से पांच गुना ज्यादा बिजनेस कर चुकी है।
सुदीप्तों सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी धर्म परिवर्तन और आतंकवाद पर आधारित है। जिसके कारण यह तमाम तरह के विवादों में घिरी हुई है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने भी फिल्म को रोकने से परहेज किया है।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...