Thursday, Sep 21, 2023
-->
the kerala story director sudipto sen receives threat calls, crew members provided security

The Kerala Story के निर्देशक सुदीप्तो सेन को फोन पर मिली धमकी, क्रू मेंबर्स को मिली सुरक्षा

  • Updated on 5/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर देश के हिस्सों में विवाद देखने को मिल रहा है। विवाद के चलते तमिलनाडु में शो केंसिल कर दिए हैं, तो वहीं पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को धमकी भरा फोन कॉल आया है। जिसमें उन्हें बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।

 

डायरेक्टर को आया धमकी भरा फोन कॉल
मुंबई पुलिस की जानकारी के मुताबिक द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन को अज्ञात नंबर फोन कर घर से बाहर न निकलने की धमकी मिली है। जिसमें ये भी कहा गया है कि, उन्होंने यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। इसी के चलते अब पुलिस की तरफ से क्रू मेंबर्स की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। हालांकि, अभी लिखित शिकायत न मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। 

फिल्म की कहानी को लेकर मचा बवाल
गौरतलब है कि, द केरला स्टोरी में तीन हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। जिन्हें इस्लाम में धर्म परिवर्तन करा कर आईएसआई में भेज दिया जाता है। इसी को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद छिड़ा हुआ है। इसी वजह से पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन भी कर दिया गया है। हालांकि, कई राज्यो में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.