Monday, May 29, 2023
-->
the-reason-why-akshay-kumar-dis-kesari-sosnnt

इस एक Dialogue की वजह से अक्षय ने साइन की थी 'केसरी', अब किया खुलासा

  • Updated on 3/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2019 में आई फिल्म अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म केसरी (kesari) साल की सुपरहिट फिल्में में से एक साबित हुई थी। वहीं अब फिल्म को पूरे 2 दो साल हो चुके हैं। वहीं इस खास मौके पर अक्षय ने फिल्म से जुड़ी एक मजेदार बात शेयर की है। 

बेहद खास रहा अक्षय का Ayodhaya Visit, योगी आदित्यनाथ से कही ये बात

इस एक Dialogue की वजह से अक्षय कुमार ने साइन की थी 'केसरी'
अपने ट्विटर हैंडल पर अक्षय ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है और बताया कि किस वजह से उन्होंने यह फिल्म साइन की थी। अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है जहां फिल्म के कुछ दमदार सीन्स नजर आ रहे हैं और इसके शुरुआत में फिल्म का सबसे मशहूर डायलॉग '10000 आक्रमणकारियों के खिलाफ 21 सिख! लिखा हुआ नजर आ रहा है।

वहीं अक्षय भी इस दमदार डायलॉग को लिखते हुए कहते हैं कि इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ ये एक लाइन मेरे लिए काफी थी। मेरे लिए ये एक बड़े सम्मान की बात थी।' 

मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई Ram Setu की टीम, सामने आई पहली तस्वीर

सच्ची घटना पर आधारित है केसरी
याद दिला दें कि केसरी सारागढ़ी की लड़ाई में शहीद हुए  21 सिख सिपाही की सच्ची दास्तां हैं अक्षय कुमार की ये फिल्म  इस फिल्म के क्लाइमैक्स में अक्षय की लडाई देखकर हर किसी के आंखों में आंखू आ गए। फिल्म की कहानी है 12 सितंबर, 1897 में लड़े गए सारागढ़ी के युद्ध की। यहां एक आर्मी पोस्‍ट पर ब्र‍िट‍िश सेना के तौर पर 21 सिख (Sikh Soldiers) तैनात थे। इन सिखों पर 10 हजार अफगानों ने हमला कर द‍िया था।

इस हमले के बाद सिखों ने भागने की बजाय उनसे लड़ने का फैसला किया। इन सिखों की टुकड़ी को हवलदार ईशर सिंह (Havildar Ishar Singh) ने लीड किया था। उन अफगानों का पूरी बहादुरी के साथ सामना करते-करते ईशर सिंह समेत सभी 21 सिख इस युद्ध में शहीद हो गए। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

क्या Hera Pheri 3 लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार? 25 दिनों में पैसा Double करने की कही बात 

'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आमिर खान ने की ये खास अपील, अक्षय ने उठाया बड़ा कदम 

'बच्चन पांडे' से अक्षय कुमार का नया लुक आया सामने, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

चर्चा में है अक्षय कुमार का ये पोस्ट, इस खूबसूरत अंदाज में ट्विंकल को किया बर्थडे विश 

आगरा के इस जगह पर हुई Atrangi Re की शूटिंग, सारा-अक्षय को देखने के लिए लोग हुए बेताब 

Video: सारा के लिए शाहजहां बने अक्षय कुमार, ताज महल के सामने झूमते आए नजर 

Ayodhya में होगी Ram Setu की शूटिंग, अक्षय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगी अनुमति 

अक्षय ने सारा के साथ शुरु की इस फिल्म की शूटिंग, शेयर किया यह खूबसूरत फोटो

comments

.
.
.
.
.