Sunday, Oct 01, 2023
-->
The second part of The Kashmir Files till 2023

WOW! जल्द आएगा The Kashmir Files का दूसरा पार्ट, विवेक अग्निहोत्री का बड़ा खुलासा

  • Updated on 10/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इस साल की सबसे चर्चित फिल्म रही। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 340 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन किया। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।

जल्द आएगा The Kashmir Files का दूसरा पार्ट
वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार का एक वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा कि 'घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार बताने वाली सरकार सो गई है। लगातार हत्याओं, अत्याचार से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालात बहुत खराब हैं। कश्मीरी पंडित 90 के दशक वाले संकट से गुजर रहे हैं।'

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए श्रेयांश त्रिपाठी ने विवेक अग्निहोत्री को टैग किया और उनसे पूछा कि क्या आप इस पर एक कश्मीर फाइल्स बना सकेंगे क्या? इसके जवाब में विवेक ने लिखा कि 'जी, काम चालू है। 2023 के मध्य तक इंतजार करें।' विवेक के इस जवाब से यह तो साफ है कि बहुत जल्द दर्शकों का फिल्म का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा, जहां एक बार कश्मीरी पंडितों की तकलीफें पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

comments

.
.
.
.
.