Saturday, Sep 30, 2023
-->
the teaser of the song ''''naiyo lagda'''' from salman''''s film ''''kisi ka bhai kisi jaan'''' is out

Salman की फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' के गाने 'नैयो लगदा' का टीजर हुआ रिलीज !

  • Updated on 2/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान जल्दी ही 'फिल्म किसी का भाई किसी जान' में नजर आने वाले हैं। सलमान खान ने अपने फैन्स और चाहनेवालों के वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपनी फिल्म के पहले गाने का टीजर जारी कर दिया हैं। इस गाने के बोल 'नैयो लगदा' है और ये एक लव लॉन्ग है जिसे लद्दाख की खूबसूरत वैली में शूट किया गया है।

 

इस गाने के टीजर को देखते हुए कह सकते है कि गाना बहुत मेलोडियस होगा और निश्चित ही वेलेंटाइन्स सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देने वाला है। गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े हैं, और दोनों के बीच की केमिस्ट्री, खूबसूरत लोकेशन्स के साथ रोमांस के लेवल को और बढ़ा रही है। वहीं समलान के इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया हैं। 

बता दें हिमेश पहले भी सलमान खान के कई हिट गानों के लिए म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं जिसमें तेरी मेरी, तेरे नाम का टाइटल गीत, तू ही तू हर जगह जैसे ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं। गाने के लीरिक्स शब्बीर अहमद और कमाल खान के हैं और पलक मुच्छल ने गाने को अपनी जादुई आवजा दी हैं। सलमान खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। 

फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.