नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के दो सफल संस्करणों के बाद, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप , विस्टास मीडिया कैपिटल के साथ मिलकर इन पुरस्कारों के तीसरे संस्करण के लिए फिर एक साथ आए हैं। इस अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य भारतीय भाषाओं में बनी फीचर फिल्मों, वेब-सीरिज़ और शॉर्ट-फिल्मों से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित करना है।
विजय सेतुपति, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, मनोज वाजपेयी, मम्मूट्टी, नानी और सामंथा प्रभु को पिछले वर्षों में उनकी कला के लिए सम्मानित किया गया था । यह संस्करण वास्तव में बहुत मनोरंजक होगा ,क्योंकि दर्शकों के लिए इस बार यह एक व्यक्तिगत अनुभव होगा। इस बार यह पुरस्कार समारोह वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। यह समारोह याद दिलाएगा कि भले ही यह वर्ष महामारी से प्रभावित रहा है लेकिन क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड ने यह तय किया है कि कठिन परिश्रम, प्रतिभा और अच्छे कंटेंट को अनदेखा नहीं किया जाएगा।
#BigAnnouncement After two successful editions, Critics' Choice Awards announces its third edition to celebrate content that cuts across cultures & languages in India. #CriticsChoiceAwards @ccfawards @CCSSAwards @motion_content @VMC_sg @theFCGofficial pic.twitter.com/f4bQCd4UUm — Ramesh Bala (@rameshlaus) December 2, 2020
#BigAnnouncement After two successful editions, Critics' Choice Awards announces its third edition to celebrate content that cuts across cultures & languages in India. #CriticsChoiceAwards @ccfawards @CCSSAwards @motion_content @VMC_sg @theFCGofficial pic.twitter.com/f4bQCd4UUm
अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार विजेता शो 'दिल्ली क्राइम' की प्रमुख अभिनेत्री शेफाली शाह कहती हैं कि पिछले साल इस शो में उनकी भूमिका की क्रिटिक्स ने सराहना की थी और उन्हें सम्मानित भी किया। उनका मानना है कि "पिछले साल मैंने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में 'दिल्ली क्राइम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था, उस समय मैं बहुत ही उत्साहित महसूस कर रही थी जब देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स ने मुझे सम्मानित किया।"
पिछले साल अपना पहला क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड प्राप्त करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, "यह सम्मान पाकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं। यह मेरा पहला क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड है और उम्मीद करता हूं कि आपके प्यार, समर्थन, आशीर्वाद और इस तरह के सकारात्मक प्रोत्साहन से मैं अपनी कला को निखार पाऊंगा और एक कलाकार के रूप में बेहतर बन सकूंगा और कुछ अच्छे काम करता रहूंगा।
फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा कहती हैं, “2020 ने हमें कई तरीकों से परखा है। मुझे लगता है कि इस साल कहानियों ने हमें ज़रूरत से ज़्यादा एंटरटेन किया है। इसलिए मुझे उस बात का गर्व है कि हम क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के तीसरे संस्करण में सर्वश्रेष्ठ कहानियों का प्रदर्शन और सम्मान करेंगे।”
सुदीप सान्याल, बिजनेस हेड-मोशन कंटेंट ग्रुप इंडिया कहते हैं, "हम इस कठिन समय में भी दर्शकों के लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट देने के अपने वादे पर कायम रहना चाहते हैं । हम तहेदिल से फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड के एकसमान दृष्टिकोण साँझा करने के लिए और क्रिटिक्स चॉइस अवार्डस के तीसरे संस्करण शुरू करने के लिए आभारी हैं। 2020 हम सभी के लिए काफी शांत साल रहा है , लेकिन कंटेंट की दुनिया की बात करें तो वह अलग-अलग शैलियों, भाषाओं और प्रारूपों में अविश्वसनीय रूप से सक्रिय रही है।
हमारे लिए सिर्फ़ यही जानना काफ़ी स्वाभाविक है कि अविस्मरणीय प्रदर्शन की सराहना इस साल आगे रख देश भर में, हम दर्शकों के रूप में आनंद ले सके । इस साल फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड शार्ट-फिल्मों, वेब-सीरिज़ और फीचर फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान करेगा, जिसमें कुछ दिलचस्प बदलाव बुने गए हैं । हमें उम्मीद है कि ये पुरस्कार दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में गूंजते रहेंगे, क्योंकि हम हर साल इसे बड़ा और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहते हैं।"
दो सफल संस्करणों के बाद, अपने प्रदर्शनों की सूची को बढ़ाने के लिए भारतीय भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ भारतीय शॉर्ट-फिल्मों, वेब-सीरिज़ और फीचर फिल्मों को क्रिटिक्स के मंच पर अच्छी पहचान मिलेगी।पुरस्कार समारोह की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
मानहानी केस में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म
special report: हंगामे के बीच ‘शेर ओ शायरी' से राज्यसभा का माहौल बना...
Chor Nikal Ke Bhaga Review: यामी गौतम, सनी कौशल स्टारर एक्शन थ्रिलर...
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
Bheed Review: कोरोना काल की खौफनाक कहानी को दोहराती है 'भीड़'
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...