Sunday, Sep 24, 2023
-->
the third time kanika kapoor tested corona positive sosnnt

तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई कनिका कपूर, जानें कैसी है हालत

  • Updated on 3/29/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। कुछ दिन पहले जब बॉलीवुड( Bollywood) की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) लंदन से लखनऊ वापस अाई तब वो कोरोना (coronavirus) पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

भोजपुरी में भी छाया Coronavirus पर बना ये गाना, नाम है 'कोरोना के मौसी जिंदाबाद' 

तीसरी बार कनिका पाई गई Corona positive
वहीं 27 मार्च को जब अस्पताल की तरफ से उनका तीसरा सैंपल आया तो उस रिपोर्ट में एक बार फिर कनिका कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। जी हां, अस्पताल के रिपोर्ट के मुताबिक यह तीसरी बार है कि कनिका कपूर कोरोना को कोरोना ग्रसित बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक कनिका की हालत फिलहाल ठीक है लेकिन वह अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बाहर नहीं निकल पाई हैं।

कोरोना पर rap करके कार्तिक आर्यन ने समझाया लॉक डाउन का मतलब, वीडियो वायरल

कनिका कपूर ने डॉक्टर्स पर लगाया यह इल्जाम
हाल ही में कनिका कपूर ने अस्पताल के स्टाफ और व्यवस्था पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें गंदे कमरे में रख रहे हैं और वहां की स्टाफ कनिका के साथ गंदा बर्ताव भी कर रही है। ऐसे में अब अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान ने इसपर अपना बयान देते हुए बताया कि हर घंटे पर कनिका के रूम की सफाई की जा रही है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि 'संक्रमण-रोधी उपकरण पहनने की वजह से वह खा या पी नहीं सकती हैं। हमारी पूरी स्टाफ उनका अच्छे से ख्याल रख रही है। हर 4 घंटे बाद स्टाफ की शिफ्ट चेंज की जा रही है ताकि कनिका के रूम की अच्छे से सफाई हो सके।

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

डॉक्टर ने कनिका को बताया लापरवाह
उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'कनिका हमारे साथ बिल्कुल भी कोऑपरेट नहीं कर रही हैं। वह नखरे दिखा रही हैं। हम उन्हें हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं लेकिन वह एक स्टार की तरह बर्ताव कर रही है। कनिका को हमारा साथ देना होगा एक मरीज की तरह तब जाकर वह ठीक हो पाएंगी। वहीं अस्पताल के प्रशासन को इस बात का भी डर है कि कहीं कनिका अस्पताल से भाग ना जाए और दूसरों तक यह वायरस ना फैला दें। ऐसे में उन लोगों ने कनिका के लिए एक एक्स्ट्रा गार्ड को तैनात किया है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित 

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.