Friday, Jun 09, 2023
-->
The trailer of the film Shehzada is full of entertainment Kartik shines like a prince

Shehzada Trailer : एंटरटेंमेंट से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, शहजादा बनकर यूं छाए Kartik

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले कई दिनों से कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा चर्चा में बनी हुई है। फाइनली आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर को मुंबई में आम जनता के बीच पहुंचकर लॉन्च किया है। इस इवेंट में कार्तिक और कृति शामिल हुए जहां स्टार्स बड़े ही स्टाइलिश लुक में नजर आए।  

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए। जहां कार्तिक ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं कृति रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आईं। इवेंट में कार्तिक स्कूटी चलाते हुए स्वैग मारते दिखे। 

ट्रेलर की बात करें ये देखने में काफी दमदार लग रहा है। ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक के डायलॉग के साथ होती है। जिसमें वह कहते हैं,- फैमिली पर आए तो डिसकशन नहीं करते हैं एक्शन करते हैं। ट्रेलर में परेश रावल भी नजर आएं हैं। साथ ही राजपाल यादव की कॉमेडी की भी झलक देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर कार्तिक कृति को पटाते नजर आ रहे हैं। कुल मिलकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में भरपूर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलेगा। 

comments

.
.
.
.
.