Sunday, Mar 26, 2023
-->
the trailer of the film toofan will be released on june 30 see poster aljwnt

ट्रेलर रिलीज से पहले अमेज़न प्राइम ने शेयर किया फिल्म 'तूफान' का ये पोस्टर!

  • Updated on 6/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जो एक लम्बा इंतजार लग रहा था वह अब खत्म होने वाला है क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा 'तूफान' का तूफानी ट्रेलर अब 30 जून को रिलीज किया जाएगा। ये दो दिन सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए प्रत्याशा और उत्साह से भरे होंगे। 

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा-

इतना तो तय है कि इस वक्त हर कोई पोस्ट से शतप्रतिशत सहमत है। फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म को एक नई रिलीज की तारीख मिल गयी है क्योंकि पहले देश कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा था और इसलिए स्टार और तूफान की टीम को अपनी फिल्म रिलीज़ करना सही नहीं लग रहा था। 

फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृणाल ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

'तूफान' भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

comments

.
.
.
.
.