Friday, Jun 02, 2023
-->
the trailer of the second season of the series modi cm to pm anjsnt

सीरीज 'Modi: CM to PM' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज, ये एक्टर निभा रहा है PM मोदी का रोल

  • Updated on 10/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) को लेकर जल्द ही एक वेबसीरीज रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में पीएम मोदी के सीएम से पीएम तक के सफर को दर्शाया जाएगा। आपको बता दें कि  'मोदी: सीएम टू पीएम (Modi: CM to PM)'सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें अभिनेता महेश ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

IIFFB 2020: ओमपुरी को मिला यह अवॉर्ड, कभी पीएम पर कमेंट कर ले लिया था पंगा

ट्रेलर में क्या है
इस सीरीज के दूसरे सीजन के ट्रेलर की शुरूआत में ही एक डायलॉग आता है। जो मेरे गुजरात को प्रेम करता है, वो मेरी आत्मा है और जो मेरे भारत को प्रेम करता है, वो मेरा परमात्मा है। इस सीजन में पीएम मोदी के पिता का किरदार दर्शन जरीवाला और उनकी मां का किरदार प्राची शाह ने निभा रही हैं। 

देखें ट्रेलर
इस सीरीज में पीएम मोदी के किरदार को 3 एक्टर मिलकर निभा रहे हैं। जिसमें महेश ठाकुर, फैसल खान और आशीष शर्मा का नाम शामिल है। वहीं इस सीरीज का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं।

शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए फातिमा ने की ऐसी हरकत

12 नवंबर को होगी स्ट्रीम
इस सीरीज को लेकर महेश ठाकुर ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि हमने बचपन में पीएम मोदी के जिंदगी के बारे में कई कहानी सुनी थी। आज उसी चरित्र को  निभाने का मौका मिल रहा है। जो काफी सम्मान की बात है लेकिन इस चिरत्र को निभाना को आम काम नहीं है इस चरित्र के साथ ही कई बड़ी जिम्मेदारियां भी जुड़ गई हैं।आपको बता दें कि इस सीजन को आप सभी 12 नवंबर को इरोस नाउ पर स्ट्रीम किया जाएगा।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.