नई दिल्ली,टीम डिजिटल। विद्या बालन एक बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होने साउथ और बॉलीवुड दोनो इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। आज वे जिस मकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होने कई मुश्किलों का सामना किया है।
बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि विद्या बालन के पैरेंट्स उनके करियर ऑप्शंस को लेकर जरा भी श्योर नहीं थे। एक सख्त साउथ इंडियन फैमिली से आने की वजह से विद्या के लिए अपने पैरेंट्स को अपने फिल्मों में काम करने के लिए राजी करना काफी मुश्किल था।
अब विद्या ने खुलासा किया कि उन्हें कहीं न कहीं लगता है कि उनकी मां ने खुद एक एक्ट्रेस बनने का सपना संजोया था और वह उन्हें दे दिया। उन्होंने ये भी शेयर किया कि जब ‘तेजाब’ रिलीज हुई थी तब वह आठ साल की थीं और फिल्म के सॉन्ग ‘एक दो तीन’ में माधुरी दीक्षित का डांस देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गई थीं।
अपने कॉलेज के दौरान टीवी शो के ऑडिशन को याद करते हुए विद्या ने बताया, “हालांकि पहला शो जिसके लिए मुझे साइन किया गया था उसमें कभी काम नहीं किया। तभी मुझे ‘हम पांच’ मिला। मेरे माता-पिता इसके लिए ओके थे क्योंकि उन्हें लगा कि टीवी एक सेफ ऑप्शन है और शो एक कॉमेडी और एक क्लीन फैमिली वॉच है। उन्होंने आगे कहा, “पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक रहा। शो छोड़ने के बाद मैंने एड फिल्में करना शुरू किया और यह मेरे फेवर में रहा। मुझे लगता है कि अगर मैंने टीवी नहीं छोड़ा होता तो मैं कोई और काम नहीं कर रही होती।"
विद्या ने बताया कि उन्हें मोहनलाल के साथ एक मलयालम फिल्म में एक रोल ऑफर किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से प्रोजेक्ट कैंसिल कर दिया गया। लेकिन एक बार जब रद्द की गई फिल्म के बारे में रूमर्स फैलने लगीं तो लोग उन्हें "मनहूस" पुकारने लगे जिस वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या