Wednesday, Mar 22, 2023
-->
These artists attended Critics Choice Shorts and Series Awards

इन कलाकारों ने क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवार्ड्स में की शिरकत

  • Updated on 12/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यह निश्चित रूप से क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवार्ड्स (Critics Choice Shorts and Series Awards) में सितारों से सजी रात थी जहां इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकार एक छत के नीचे नजर आए।

awards

बॉलीवुड से जानेमाने कलाकार जैसे कि नेहा धूपिया (neha dhupia), विक्रांत मैसी (vikrant messy), सोहम शाह (Sohum Shah), टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra), रसिका दुगल (Rasika Dugal), श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi), सपना पब्बी (Sapna Pabbi), सुरवीन चावला (Surveen Chawla) , राज और डीके (Raj Nidimoru and Krishna D.K.), अंगद बेदी (Angad Bedi), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), शेफाली शाह (Shefali Shah), अहसास चानना (Ahsaas Channa), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), शिवानी रघुवंशी (Shivani Raghuvanshi), मानवी गगरू और अनुभवी निर्देशक जोया अख्तर (zoya akhtar) इस कार्यक्रम को अधिक शानदार बनाने के लिए उपस्थित थीं।

awards

अपनी पहचान को जारी रखते हुए, क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवार्ड्स ने इस अवसर पर टैलेंट और रचनात्मकता को पुरस्कृत किया, जो भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में अपने काम के साथ छाए हुए है। यह वर्ष बेहद ख़ास है क्योंकि पैनल ने अपनी श्रेणियों में ओटीटी कंटेंट को जोड़ने का फैसला किया है जिसके माध्यम से अब अधिक से अधिक क्वलिटी कंटेंट को पहचान मिलेगी।

ऑस्कर के लिए भारत ने भेजा जोया अख्तर की Bollywood Film ‘गली बॉय’ का नाम

क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवार्ड्स, मोशन कंटेंट ग्रुप के साथ और विस्टा मीडिया कैपिटल के सहयोग से फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड द्वारा किया गया एक प्रयास है।

'गली बॉय' ने एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड में 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म' का पुरस्कार किया हासिल

देश भर में लघु कथाकारों और वेब श्रृंखला की आविष्कारशीलता और रचनात्मकता को पहचानने और उनकी सरहाना करने के उद्देश्य के साथ, क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज़ अवार्ड्स में डिजिटल दुनियां की प्रतिभा को सम्मानित किया गया है।  

comments

.
.
.
.
.