नई दिल्ली टीम डिजिटल। हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रियंका चौपड़ा (PRIYANKA CHOPRA) की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वो स्मोकिंग (SMOKING) करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके साथ निक (NICK JONAS) भी स्मोकिंग करते दिखे। वहीं यूजर्स ने प्रियंका को उनकी इस तस्वीर के लिए काफी ट्रोल भी किया। क्योंकी दिवाली के समय प्रियंका चौपड़ा (PRIYANKA CHOPRA) ने सभी को पटाखे न जलाने की नसीहत दी थी, जिसमें उनका कहना था की पटाखों के धुएं से अस्थमा के मरीज को दिक्कत हो सकती है। वहीं अब वो खुद स्मोक करती नजर आ रही हैं। सिर्फ प्रियंका ही नही बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो कि चेन स्मोकर (CHAIN SMOKER) हैं।
चैक बाउंस होने पर अभिनेत्री कोएना मित्रा को हुई छह महीने की जेल
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां है चैन स्मोकर स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक होती है, अक्सर ये लाइन हमने टीवी पर अपने चहीते कलाकारों से सुनी है लेकिन क्या ये कलाकार भी इस पर अमल करते हैं। नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भले ही एडवर्टाइजिंग (ADVERTISING) के लिए ये सभी कलाकार सिगरेट का बहिश्कार करते दिखें पर अपनी असल जिंदगी में ये सब बिना सिगरेट के अपने दिन की शुरुआत भी नहीं कर पाते और ये सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी की अभिनेत्रियां भी करती हैं।
'सस्ती कॉपी' कहने पर तापसी ने रंगोली और कंगना रनौत को दिया मुह तोड़ जवाब
बड़े पर्दे से छोटे पर्दे तक ये हैं सिगरेट की लत से परेशान इस लिस्ट में कई बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं जिन्हें आपने सोचा भी नहीं होगा कि ये एक्ट्रेस भी स्मोक करती हैं। सबसे पहला नाम यहां आता कंगना रनौत (KANGANA RANAUT) का। कंगना अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। उन्हें कई फिल्मों में सिगरेट पीते भी देखा गया है, लेकिन उन्हें असल जिंदगी में भी सिगरेट की लत है। वो अक्सर सिगरेट पीते देखी गई हैं।
हिना खान और विकास गुप्ता की जंग में फैन भी हुए शामिल, अनफॉलो करने पर बोल रहे थैंक्यू
दूसरी एक्ट्रेस जो की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं वो भी बिना सिगरेट नहीं रह पाती हैं। हम बात कर रहे हैं सुष्मिता सेन (SUSHMITA SEN) की। सुष्मिता का नाम भी चेन स्मोकर में शामिल है। उन्हें मीडिया ने नशे की हालत में स्पॉट भी किया था।
'जजमेंटल है क्या' का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, इस एक्टर संग डांस करती नजर आईं कंगना
ये बड़ी एक्ट्रेस दिन की शुरुआत सिगरेट से करती हैं अगला नाम है बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (RANI MUKHARJI) का। रानी को सिगरेट की लत काफी पहले से ही है। उन्हें सुबह उठते ही सिगरेट चाहिए होती है। बिना सिगरेट रानी बिल्कुल भी रह नहीं पती। अपनी एस लत के लिए रानी कई बार अपने परिवार वालों की फटकार भी सुन चुकी हैं। लेकिन उनकी ये लत छूटने का नाम नहीं लेती।
अब बात करते हैं टेलिविजन की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (KARISHMA TANNA) की। करिश्मा हमेशा एक सिगरेट का पैकेट अपने पास रखती हैं। उनको भी सिगरेट की बुरी लत है। वो सेट पर भी फ्री टाइम में सिगरेट पीती दिखती हैं।
वहीं कपिल शर्मा शो से फेमस हुईं सुमोना चोक्रबती (SUMONA) भी इन्हीं में से एक हैं। उन्हें शूट के दौरान कई बार सिगरेट पीते देखा गया हैं। पार्टीज में भी सुमोना स्मोकिंग करती नजर आती हैं। और ये लत नहीं छोड़ती
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी