Wednesday, May 31, 2023
-->
these bollywood star raised their voice against mob lynching

बॉलीवुड की इन हस्तियों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाई आवाज, पीएम मोदी से मांग रहे जवाब

  • Updated on 7/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदुस्तान में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के कई मामले सामने आ रहे हैं और हर मामले में कोई एक धर्म या जाति का व्यक्ति इसका शिकार बन रहा हैं। यही नहीं भीड़ द्वारा किसी अन्य असहाय व्यक्ति की निर्दयता से हत्या की जा रही है जिसका अब तक कोई निवारण नहीं निकाला गया है। ऐसे ही दर्दनाक मॉब लंचिंग (Mob lynching) के मामलो पर आवाज उठा रहे हैं फिल्म जगत के कई जाने माने सितारे। बॉलीवुड से 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से इन सभी मामलो पर जवाब मांगा है।

Related image

फिल्म 'सुपर 30' दिल्ली में भी हुई टैक्स फ्री, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कही ये बात

इन सभी हस्तियों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाई आवाज 
इन सभी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने भीड़ द्वारा हत्याओं के बढ़ते चलन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस लेटर में मणिरत्नम(maniratnam), अदूर गोपालकृष्ण (adur gopalkrishan), रामचंद्र गुहा (Ramchandra guha), अनुराह कश्यप (Anurag kashyap) और बाकी तमाम बड़ी हस्तियों के हस्ताक्षर हैं।

11_072419125742.jpgमुंबई छोड़ दिल्ली में शिफ्ट हुईं आमिर की ये हिरोइन, शादी के बाद बॉलीवुड से ली विदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर 
अपने लेटर में इन सभी ने पीएम मोदी से मॉब लिंचिंग पर कड़े कदम उठाने की मांग की है और साथ ही देश में एक ऐसा माहौल बनाने की मांग की है, जहां असहमति को कुचला न जाए। इस लेटर में लिखा हैं कि देश का ,संविधान हिंदुस्तान को एक सेकुलर गणतंत्र बताता है जहां जाति, धर्म, लिंग, समूह के सभी लोगों को बराबर का अधिकार है। 

22_072419125757.jpgलेटर में भीड़ द्धारा की जा रही हत्याओं को रोकने का किया जिक्र 
वहीं उनका कहना है कि मुसलमानों, दलितों और दूसरे धर्म के लोगों की लिंचिंग तुरंत रोकी जाए। लेटर में इन सभी ने नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों की भी पेशकश रखी हैं। उन्होंने कहा है 1 जनवरी 2009 से लेकर 29 अक्टूबर 2018 के बीच धर्म की पहचान पर आधारित 254 अपराध दर्ज  किए गए हैं, एस दौरान 91 लोगों की हत्या हुई और 579 लोग घायल हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत अपराध मई 2014 के बाद हुए थे, जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आए थे।

अक्षय कुमार के बाद आगे आए अमिताभ, असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिये इतने लाख

इन सभी हस्तियों का कहना है कि पीएम मोदी ने संसद में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर आलोचना की थी लेकिन आलोचना करना ही काफी नहीं है। उनकी मांग है जुर्म करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए। जिससे दोषियों को सजा का डर रहेगा और इस तरह की दिल दहला देने वाली घटनाए भारत में कभी नहीं होंगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.