Wednesday, Dec 06, 2023
-->

संगीत की दुनिया के इन लोगों ने अपने नाम किया #GRAMMYs अवॉर्ड 2017

  • Updated on 2/13/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्रैमी अवॉर्ड 2017 की पार्टी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। 59वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड शो लॉस एंजिल्स में स्टेपल्स सेंटर में पूरे जोरों पर है।

पॉप सुपरस्टार बियॉन्से नॉलेस ने गर्व से अपनी प्रेग्नेंट बैली को स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान दिखाया। 12 दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी शूट कराने के बाद बियॉन्से ने कहा था कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। बियॉन्से ने स्टेज पर गोल्डन रंग की ड्रेस में एक खूबसूरत परफॉर्मेंस दी।

लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड हसीनाओं कुछ यूं बिखेरा हुस्न का जलवा, Pics

गायिका अडेल ने भी परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा अडेल ने गीतकार जॉर्ज माइकल और संगीतकार प्रिंस को दो अलग-अलग श्रद्धांजलि दी। दोनों की 2016 में मृत्यु हो गई थी। जानें इस साल जीतने वालों की सूची में कौन हुए शामिल। यहाँ पढ़ें विजेताओं की सूची:

एल्बम ऑफ द ईयर
25-अडेल
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर
हैलो-अडेल
सॉन्ग ऑफ द ईयर
हैलो-अडेल
बेस्ट रैप एल्बम
चांस द रैपर-क्लरिंग बुक
बेस्ट अर्बन कंटेम्परेरी एल्बम
बियॉन्से-लेमोनेड
बेस्ट कंटरी सोलो परफॉर्मेंस
माई चर्च-मारेन मोरिस
बेस्ट रॉक सॉन्ग
ब्लैकस्टार-डेविड बाउवि
बेस्ट पॉप ग्रुप परफॉर्मेंस
स्ट्रेस्ड आउट-ट्वेंटि वन पायलेट्स
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट
चांस द रैपर
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम
अडेल-25
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस
हैलो-अडेल
बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस
सोलांज-क्रेंस इन द स्काई
बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग
मैक्सवेल-लेक बाई द ओशियन
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस
चांस द रैपर-नो प्रॉबल्म
बेस्ट रैप सॉन्ग
ड्रेक-हॉटलाइन ब्लिंग
बेस्ट आर एंड बी एल्बम
लालाह हैथवे-लालाह हैथवे लाईव
बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस
मेगाडेथ-डिस्टोपिया
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस
ब्लैकस्टार-डेविड बाउवि
बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग
द चेनस्मोकर्स-डोंट लेट मी डाउन
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रानिक परफॉर्मेंस
स्किन-फ्लूम
बेस्ट म्यूजिक वीडियो
बियॉन्से-फॉर्मेशन
बेस्ट कंटरी सॉन्ग
हंबल एंड काईन्ड-टीम मेकग्रॉ
बेस्ट कंटरी ग्रुप परफॉर्मेंस
पेंटाटोनिक्स-हॉलेन

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.