Thursday, Jun 01, 2023
-->
these were the last words of satish kauhsik before dying

'मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो'..मरने से पहले ये थे Satish Kaushik के आखिरी शब्द

  • Updated on 3/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर व डायरेक्टर सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के यूं चले जाने से सभी को बहुत बड़ा शॉक्ड लगा है। किसी को भी ये भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि, वह अब इस दुनिया में नही हैं। सतीश कौशिक के अंतीम समय में उनका मैनेजर सतोंष राय उनके साथ था। जिसने एक्टर के आखिरी शब्दों को बयां किया है। 


मैनेजर संतोष राय ने मीडिया बातचीत में बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था। मैनेजर ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद उन्हें (सतीश) को कुछ असुविधा महसूस हो रही थी। करीब 8.30 बजे उन्होंने डिनर खत्म किया। हमें 9 मार्च को सुबह 8:50 बजे की फ्लाइट से मुंबई लौटना था। उन्होंने मुझे कहा, 'संतोष, जल्दी सो जाओ, हमें सुबह की फ्लाइट पकड़नी है। मैंने कहा, ठीक है सर जी। मैं बगल वाले कमरे में सोने चला गया।''

संतोष ने बताया कि-  ''राज करीब 12:05 बजे उन्होंने जोर-जोर से मेरा नाम पुकारना शुरू कर दिया। मैं दौड़ता हुआ आया और उनसे पूछा, "क्या हुआ सर? क्यों चिल्ला रहे हो? इसके बजाय आपने मुझे फोन पर कॉल क्यों नहीं किया?" उन्होंने मुझसे कहा, "सुनो, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्लीज मुझे डॉक्टर के पास ले चलो। हम तुरंत, वो और मैं कार की ओर गए और वह बैठ गए। इस दौरान उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी हमारे साथ थे।''

संतोष ने आगे बताया कि जब हम अस्पताल के निकले तो उनके सीने में दर्द और बढ़ गया और उन्होंने कहा- 'जल्दी चलो अस्पताल,' फिर, उन्होंने अपना सिर मेरे कंधे पर रखा और कहा, 'संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो।' उन्होंने मुझे पकड़ा और कहा, 'मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना।' हम आठ मिनट में अस्पताल (फोर्टिस अस्पताल) पहुंच गए क्योंकि शायद होली की वजह से सड़क खाली थी, लेकिन जब तक हम हॉस्पिटल अंदर हुए वह बेहोश हो चुके थे।''


बता दें कि, 8 और 9 मार्च की दरमियान सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 9 मार्च को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनकी पत्नि और बेटी वंशिका अभी तक सदमे में है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.