Saturday, Jun 10, 2023
-->
this actor''''s chewing gum is being auctioned for rs 45 lakh

इस एक्टर के चबाए हुए च्यूइंग गम की 45 लाख रुपये में हो रही नीलामी, नाम सुन लगेगा झटका

  • Updated on 4/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन बनकर फैंस के दिल में खास जगह बनाई है। देश-विदेश से लेकर हर कोई उनका क्रेजी फैन है। अब एक्टर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। रॉबर्ट डाउनी की दीवानगी का आलम कहा तक पहुंच गया है ये खबर उस बात की सबुत है। 

 

45 लाख में बिक रहा च्यूइंग गम
बता दें कि, आयरन मैन फेम रॉबर्ट डाउली जूनियर की चबा कर थूकी हुई च्यूइंग गम को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। जी हां, सुनने मैं आपको ये थोड़ा अजीब जरुर लगेगा लेकिन ये सच है। रॉबर्ट की चबाई हुई च्यूइंग गम की निलामी हो रही है। जिसकी कीमत सुन भी आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है। इस च्यूइंग गम को 45 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। जो कि फाइनल प्राइज नहीं बल्कि बेस प्राइज है। 

ये है पूरा मामला
असल में हुआ यूं है कि, 13 फरवरी, 2023 को एक्टर/फिल्ममेकर जॉन फैवरो का लॉस एंजेलिस में डॉल्बी थिएटर के पास हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का अनावरण हुआ था।  वहां सड़क किनारे साइडवॉक पर ढेर सारे फिल्म स्टार्स और फिल्ममेकर्स के नाम का स्टार बना हुआ है। इस दौरान फिल्ममेकर जॉन फैवरो के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और इंटरनेशन शेफ रॉय चोई भी मौजूद थे। इसी इवेंट के दौरान रॉबर्ट ने अपने मुंह से च्यूइंग गम निकालकर जमीन पर चिपका दिया। इसके बाद फिर क्या था एक शख्स ने उस च्यूइंग गम को उठा लिया और ईबे पर नीलामी के लिए डाल दिया। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.