Wednesday, Jun 07, 2023
-->

इस निर्देशक का दावा, 'बाहुबली 2' ने नहीं तोड़े कोई रिकॉर्ड बल्कि उनकी फिल्म है ज्यादा हिट

  • Updated on 5/23/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर तरफ चर्चा है कि साउथ फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने केवल 23 दिन में 1500 करोड़ रुपए की कमाई की है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फिल्म के दिवाने बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन एक निर्देशक हैं जो इस फिल्म की कमाई से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं।

Box Office: एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं ये दो फिल्में

सनी देओल और अमिशा पटेल अ​भिनीत फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का निर्देशन करने वाले अनिल शर्मा 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड से संतुष्ट नहीं हैं। ये तो सभी जानते हैं कि 'गदर' एक सुपरहिट फिल्म थी। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल ने कहा ​कि भले ही 'बाहुबली 2' ने 1500 करोड़ की कमाई की हो लेकिन वो अभी भी एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

1500 करोड़ रुपए की कमाई के बाद बोले राजामौली, कहा...

अनिल शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ समय का खेल है। वो भी एक समय ही था जब साल 2001 में गदर रिलीज हुई थी और उसने 265 करोड़ का बिजनेस किया था। उस समय टिकट का रेट भी 25 रुपए था तब फिल्म ने इतनी कमाई की जो आज के हिसाब से 5,000 करोड़ है। अनिल का कहना है कि यदि आगे भी अच्छी फिल्में आएंगी तो ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है। रही 'बाहुबली 2' की बात अभी तक उसने कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.