Tuesday, Dec 12, 2023
-->
this guy commented on shahnaz gill new song with nawazuddin siddiqui

'शहनाज एक्ट्रेस कम और छिछोरी ज्यादा लगती हैं'...जानें पंजाब की कैटरीना पर किसने किया ये कमेंट

  • Updated on 7/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चुलबुली शहनाज गिल का पहला रोमांटिक गाना 'यार का सताया हुआ' रिलीज हो गया है। गाने को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन एक क्रिटिक ऐसा भी है जिसे गाना पसंद नहीं आया है और उसने नवाजुद्दीन और शहनाज की जोड़ी पर सवाल भी उठाए हैं। 


केआरके ने फिर उठाए शहनाज पर सवाल 
ये क्रिटिक कोई और नहीं बल्कि कमाल आर खान (KRK) हैं। हर मुद्दे पर कमेंट करने वाले केआरके ने इस गाने के साथ ही नवाज और शहनाज की कैमेस्ट्री पर कमेंट किया है। उन्होंने शहनाज और नवाज के न्यू वीडियो सॉन्ग पर रिएक्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें केआरके ने लिखा- "आज मैंने सड़ेला नवाजुद्दीन और शहनाज गिल का सॉन्ग देखा। हे भगवान ये भयानक था। नवाज डांस कर रहे हैं और शहनाज बिचारी एक्ट्रेस कम और छिछोरी ज्यादा लगती हैं। ये लड़की बिल्कुल एक्टिंग नहीं जानती।"

अपने ट्वीट की वजह से खुद ट्रोल हो गए केआरके
हालांकि, केआरके के इस ट्वीट के बाद नवाज और शहनाज के फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने केआरके को ट्रोल करते हुए लिखा- "सर, आप नामचीन और टैलेंटेड लोगों को सड़ेला और काला पीला और ढोलकी बोलते हो...आप अपने चेहरे और टैलेंट के बारे में भी कुछ बताइए...दूसरों की कामयाबियां आप देख नहीं पाते।" वहीं, एक और यूजर ने लिखा- "क्या तुम पागल हो? ये सक्सेसफुली नबंर 1 पर चल रहा है और वो भी विश्व स्तर पर...हमेशा आप दूसरों की बुराई करते हैं। शहनाज की एक्टिंग शानदार थी...कृपया पहले अपनी फिल्में देखें।" इसके अलावा भी तमात लोगों ने कमाल आर खान को जमकर लताड़ा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.