Tuesday, Oct 03, 2023
-->
this is how gauhar khan maintained her figure after the birth of her son

बेटे के जन्म के बाद Gauhar Khan ने यूं किया फिगर मेंटेन, 10 दिन में घटाया 10 किलो वजन

  • Updated on 5/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस व मॉडल गौहर खान अपनी हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने 10 मई को एक बेटे को जन्म दिया। डिलवरी के बाद गौहर अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं। बच्चें को जन्म देने के बाद बढ़ते वेट को एक्ट्रेस ने बखूबी मेंटेन कर लिया है। एक्ट्रेस ने बहुत ही कम दिनों में 10 किलों वजन घटा लिया है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।


गौहर ने घटाया 10 किलों वेट
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बुमरेंग शेयर किया है। इसमें गौहर नाइट सूट में नो मेकअप में काफी प्यारी लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- "10 दिन में 10 किलो वजन कम कर लिया अल्हमदुलिल्लाह! 6 और बाकी, #Newmomslife। "

शादी के 2 साल बाद बनी मां
गौरतलब है कि, अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी हैप्पीली इंजॉय किया। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। बता दें कि, गौहर खान ने इंफ्लुइंसर व स्माइल दरबार के छोटे बेटे जैद दरबार से साल 25 दिसंबर 2020 में निकाह किया था। शादी के दो साल बाद कपल पैरेंट्स बना है। जिससे कपल के साथ ही उनके फैंस और फैमिली भी बेहद खूश हैं। 

 

comments

.
.
.
.
.