Friday, Sep 29, 2023
-->
This is how Kapil s son troubles the guests at home, the comedian revealed

Video: घर आए मेहमानों को ऐसे परेशान करता है Kapil का बेटा, कॉमेडियन ने किया खुलासा

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। इस शो में आने वाले मेहमानों के साथ कपिल काफी हंसी मजाक करते हैं। साथ ही मेहमानों से कई बातें भी निकलवाते हैं। इस बार कपिल के शो में बॉलवुड के मशहूर सिंगर्स का जमावड़ा लगा। 

 

इस बार कपिल से शो में आएंगे ये मेहमान
शनिवार के एपिसोड में कपिल के शो में शान, रोमी, निकिता, शाश्वत सिंह, शंकर महादेवन और प्रकृति कक्कड़ अपनी मम्मी संग नजर आए। इस बीच जमकर मस्ती की गई। वहीं, इस दौरान कपिल ने अपने बच्चों को लेकर भी खुलासा किया। जिसे सुन हर कोई हंसी से लोटपोट हो गया। 

शो में कपिल ने सुनाए अपने बच्चों के किस्से
कपिल ने बताया कि उनके बच्चें कैसे हैं। कॉमेडियन ने अपने 2 साल के बेटे त्रिशान के लेकर एक मेजदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा त्रिशान काफी शरारती है। कपिल कहते हैं- जब किसी के पास दो बच्चे होते हैं तो उनमें जो छोटा बच्चा होता है वो बहुत शरारती होता है। मेरी बेटी अनायरा शांत स्वभाव की है और बेटा उतना ही शरारती है।

कपिल आगे कहते हैं कि- मेरा छोटा बच्चा, जब भी मेहमान आए, उनके पास आकर उनकी कॉफी में टीवी का रिमोट डाल देता है। कपिल की ये बात वहां बैठे सभी को ठहाके मार कर हंसने लगते हैं। 

 

दो बच्चों के पिता हैं कपिल शर्मा
बता दें कि, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने  2018 में  शादी की थी। शादी के एक साल बाद कपिल बेटी अनायरा शर्मा के पिता बने थे। वहीं साल 2021 को दूसरी बार बेटे के पिता बने। 1 फरवरी, 2021 को उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम इन्होंने त्रिशान रखा।

comments

.
.
.
.
.