नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' (laxmii) डिजनी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम कर रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं साल में 4 से 5 फिल्में करने वाले अक्की ने लगभग इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें कभी शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नहीं देखा गया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे की असली वजह क्या है।
इस मेगा बजट फिल्म में धमाल मचाएंगे शाहरुख, सलमान और जॉन, दीपिका का भी होगा दमदार रोल
अक्षय कुमार के साथ काम नहीं करना चाहते शाहरुख दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि आखिर उन्होंने अक्षय के साथ किसी भी फिल्म में काम क्यों नहीं किया....
शाहरुख ने कहा कि 'हम दोनों का रहन सहन काफी अलग है। अक्षय सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं और मैं देर रात तक जगता हूं। ऐसे में जब अक्षय का उठने का समय होता है तब तो मैं सोने जा रहा होता हूं।' शाहरुख ने आगे कहा कि 'अगर हमने कभी कोई फिल्म साथ में की तो हम सेट पर कभी मिल नहीं पाएंगें क्योंकि मैं रात में काम करना पसंद करता हूं लेकिन अक्षय इसके विपरीत हैं। हालांकि बाद में शाहरूख ने अक्षय के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की।
फिल्म 'Laxmii' में अपने किरदार के लिए ऐसे तैयार होते थे अक्षय कुमार, सामने आया BTS Video
ये हैं शाहरुख की अपकमिंग फिल्में वहीं किंग खान के वर्कफ्रंट की बात कें तो फिल्म 'पठान' के अलावा एक्टर राजुकमार हिरानी (rajkumar hirani) और साउथ फिल्ममेकर एटली संग फिल्में करने जा रहे हैं। वहीं ये पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ का मे करेंगे। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे जहां वह बाप और बेटे, दोनों का किरदार निभाएंगे।
वहीं फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होगी जहां पिता और उसके बेटे के बीच जेनेरेशन गैप का मुद्दा दिखाया जाएगा। फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें अपने गैंगस्टर बेटे को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के मेकअप पर काफी जोर दिया जाएगा। उन्हें बतौर एक पिता दिखाने के लिए प्रॉस्थिटिक का इस्तेमाल होगा। वहीं फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरु की जाएगी।
अब आर माधवन के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' में यह अहम भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान
आर माधवन के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' में यह अहम भूमिका निभाएंगे शाहरुख इतना ही नहीं कि शाहरुख खान आर माधवन (R Madhavan) की एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, आर माधवन अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट' पर काम कर रहे हैं जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को कास्ट किया है। वहीं फिल्म की कहानी एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। ऐसे में फिल्म में शाहरुख एक पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जो नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाएगा।
खास बात बता दें कि आर माधवन ही नंबी नारायण का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसे अलावा फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाल रहे हैं।
तिरंगे पर खड़े होकर अदा कर रहा था नमाज, सीआईएसएफ ने पकड़ किया पुलिस...
मध्य प्रदेश: जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझ पीट-पीट कर मार डाला, आरोप BJP...
अब दिल्ली में आग बुझाने के लिए आएंगे रोबोट, केजरीवाल सरकार की अनोखी...
अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट पर बवाल! राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए...
शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर DU...
पूर्व पीएम राजीव गांधी को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वो एक...
Char Dham Yatra 2022: यमुनोत्री हाइवे की सेफ्टी वॉल धंसीं, 10 हजार...
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- BJP ने...
दिल्ली: शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू कॉलेज के...
CNG Price Hike: महंगाई की मार! दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी के...