Thursday, Sep 28, 2023
-->
this-punjabi-rockstar-most-liked-on-youtube-with-this-song

Youtube पर छा गया ये पंजाबी रॉक स्टार, Video Viral

  • Updated on 12/2/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में पंजाबी गानें हर किसी को पसंद आते ही हैं। चाहे शादी हो या किसी भी तरह की पार्टी पंजाबी गानों के बिना पूरी नहीं होती। साथ ही पंजाबी गाने पार्टी के अलावा सॉफ्ट और रोमांटिक भी होते हैं। फिलहाल ऐसे ही एक पंजाबी सिंगर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

 ‘जुड़वा 3’ में काम करना चाहती हैं, आलिया

पंजाबी म्यूजिक में परमीश वर्मा ने तहलका मचाया हुआ है। लोगों को परमीश का गाना ‘गाल नी कडनी’ बेहद पसंद आ गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहा है और अभी तक इसको तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने में खास है कि युवा इस गाने से खुद को जोड़ पा रहे हैं। परमीश जिस तरह की बातें गाने में कर रहे हैं, उससे कोई भी युवा खुद को आसानी से कनेक्ट कर सकेगा।

परमीश वर्मा पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं और उनकी ‘रॉकी मेंटल’ को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यही नहीं, वे कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट भी कर चुके हैं। परमीश वर्मा पटियाला के रहने वाले हैं। उन्होंने 2011 में ‘पंजाब बोलदा’ फिल्म के साथ पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया और उन्होंने पंजाबी सिंगर्स के म्यूजिक वीडियो बनाने शुरू किए।

विवादित बयान पर अभिनेत्री किरण खेर ने दी सफाई

2015 में परमीश ने पंजाबी फिल्म ‘ठोकदा रहा’ फिल्म भी डायरेक्ट की है। उन्होंने ‘ले चक मैं आ गया’ गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया और यह गाना सुपरहिट रहा। इन दिनों उनके गाने ‘गाल नी कडनी’ ने तहलका मचाया हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.