Friday, Dec 01, 2023
-->
this tv actress eliminated from the khatron ke khiladi 13 show

KKK 13: शो से एलिमिनेट हुई टीवी की ये एक्ट्रेस, बस 1 मिनट की देरी से हारीं टास्क

  • Updated on 8/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 का आगाज हो चुका है। शो 15 जुलाई से टेलीकास्ट हुआ था। इस बार शो में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स से एक से बढ़कर एक स्टेंट करवा रहे हैं। अब तक शो से तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं। इस बीच बीते एपिसोड में शो से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है। 


शो से आउट हुई टीवी की ये एक्ट्रेस 
दरअसल, इस बार 4 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेश राउंड के लिए नॉमिनेट हुए। जिसमें रश्मीत कौर, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे और शीजान खान थे। जिसके बाद रश्मीत, अंजलि और शिव का फियर फंदा मिला। जिसमें से 2 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन टास्क करना था और इन दो नामों को बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट्स को चुनना था। इसके बाद अंजलि और शिव का नाम फाइनल हुआ, क्योंकि दोनों ने ही अपने पहले वाले टास्क को परफॉर्म नहीं किया था। इसी वजह से सबने इन दोनों का नाम आगे रखा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में बचे टॉप 10 कंटेस्टेंट्स 
अब शिव और अंजलि के बीच एलिमिनेशन टास्क हुआ। दोनों ने ही टास्क को जीतने में अपनी पूरी जान लगा दी। लेकिन महज एक मिनट की देरी होने की वजह से ये टास्क अंजलि हार गईं और शिव जीत कर घर जाने से बच गए और अंजलि टास्क हारने की वजह शो से एलिमिनेट हो गईं। अंजलि के आउट हो जाने के बाद अब शो में टॉप 10 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। जिसमें, शिव ठाकरे, सौंदस मौफकीर, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, डेजी शाह, डिनो, नायरा एम बनर्जी, शीजान खान और रशमीत कौर शामिल हैं। 

 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.