Thursday, Sep 28, 2023
-->
three-indian-films-in-international-competition-section-of-iffi

आईएफएफआई के अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा खंड में तीन भारतीय फिल्में

  • Updated on 11/20/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोवा में आज से शुरू हो रहे 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा खंड में तीन भारतीय फिल्मों को शामिल किया गया है। इस खंड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को ‘गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड’ और 40 लाख रुपये नकद दिए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा खंड के लिए 15 फिल्मों का चयन किया गया है।

'पद्मावती' से विवादित दृश्‍य हटाने की मांग पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जिनमें तीन भारतीय फिल्में - ‘कच्चा लिबू’ (मराठी), ‘टेक ऑफ’ (मलयाली),  ‘विलेज रॉकस्टार’ (असमी) शामिल हैं। जहां प्रसाद ओक की फिल्म ‘कच्चा लिबू’ एक दंपति की अपने मानसिक रूप से अशक्त बेटे के लालन पालन से जुड़े संघर्षों की कहानी है जबकि नवोदित निर्देशक महेश नारायण की फिल्म ‘टेक ऑफ’ इराक में भारतीय नर्सों की आपबीती पर आधारित है। रीमा दास द्वारा निर्देशित ‘विलेज रॉकस्टार’ पूर्वोत्तर भारत के एक गांव में रहने वाली एक लड़की की कहानी है, जो रॉकस्टार बनना चाहती है।

‘टाइगर जिंदा है’ में ये है कैटरीना का मिलिट्री कनेक्शन

वहीं इस श्रेणी में शामिल विदेशी फिल्मों में ‘ऐना मोन अमोर (रोमानिया-जर्मनी-फ्रांस), बीपीएम (फ्रांस), ‘एंजेल्स वियर व्हाइट’ (चीन), ‘रेसर एंड द जेल बर्ड’ (बेल्जियम-नीदरलैंड-फ्रांस), ‘डार्क स्कल’ (बोलिविया-कतर), ‘फ्रीडम’ (जर्मनी-स्लोवाकिया), ‘द ग्रेट बुद्धा +’ (ताइवान), ‘ब्लैंक 13’ (जापान), ‘मैरियनेट’ (दक्षिण कोरिया), ‘स्टिल नाइट स्टिल लाइट’ (कनाडा-चीन-मैक्सिको), ‘शटल लाइफ’ (मलेशिया) और ‘अ मैन ऑफ इंटेग्रिटी’ (ईरान) शामिल हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.