Friday, Mar 31, 2023
-->
throwback video of sushant when bollywood celebs sosnnt

जब सरेआम इन सेलेब्स से उड़ाया था सुशांत का मजाक, शाहरुख से लेकर आलिया के video वायरल

  • Updated on 6/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। सकारात्मक सोच रखने वाले सुशांत ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया... इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ चुकि हैं। इंडस्ट्री से कई लोगों ने ये दावा किया है कि नेपोटिजम और भेदभाव के कारण सुशांत पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में थे और यही वजह है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।

ऐसे में करण जौहर जैसे बड़े प्रोड्यूसर की नजरअंदाजी की वजह से सुशांत ने डिप्रेरेशन में चले गए थे जिस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया। वहीं जब करण जौहर ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट डाला तो वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर तो करण जौहर को boycott करने की मांग होने लगी।

जानिए वजह! सुशांत की आत्महत्या के बाद आखिर क्यों कम हो रहे हैं इन सेलेब्स के Followers

जब सरेआम इन सेलेब्स से उड़ाया था सुशांत का मजाक
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सुशांत के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से शाहरुख खान, शाहिद कपूर, सोनम कपूर और आलिया के नाम भी शामिल हैं जहां वे सरेआम सुशांत का मजाक बना रहे हैं। नीचे देखें वीडियोज। 

सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में सलमान खान समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज

खबरें तो ये भी आ रही हैं कि मुाताबिक सुशांत को कई बड़े बैनर ने बैन कर दिया था। इनमें से यशराज प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला, टी-सीरीज, सलमान खान प्रोडक्शन, दिनेश वीजन, बालाजी फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का यही कहना है कि सुशांत नेपोटिजम का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान समेत करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

comments

.
.
.
.
.