Thursday, Jun 01, 2023
-->
tiger-3-on-set-pics-leak

Tiger 3 के सेट से लीक हुई तस्वीरें, खतरनाक एक्शन सीन शूट कर रहे Salman Khan

  • Updated on 3/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (salman khan) इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर खूब चर्चा में है। इन दिनों वह तुर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं शूटिंग के दौरान सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

Tiger 3 के सेट से लीक हुई तस्वीरें
इनमें से एक तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान किसी एक एक्शन सीक्वेंस को फिल्मा रहे थे। इसके अलावा तस्वीरों में वह स्टंट डायरेक्टर से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो किसी एक फोटो में सलमान कार में बैठते हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना स्टारर ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज हुई थी। दर्शकों के बेशुमार प्यार से इसका दूसरा पार्ट ‘टाइगर जिंदा है’ ने भी 2017 में बड़े पर्दे पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। अब इसके तीसरे पार्ट टाइगर 3 भी खूब चर्चा में है। फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। खास बात बता दें कि फिल्म में शहारुख खान कैमियो होगा। दरअसल, पठान में एक सीन के दौरान सलमान और शाहरुख के बीच दिलचस्प डील हुई है कि अब शाहरुख को भी सलमान के लिए उनकी फिल्म में कैमियो करना पड़ेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.