नई दिल्ली, टीम डिजिटल। 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपने एक वीडियो के चलते विवादों मे घिर गई हैं। रवीना के सोशल मीडिया पर टाइगर के वीडियो से बवाच मच गया है। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी का उनका वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया हैं.
#bandhavgarh ♥️🐯 pic.twitter.com/l4ENp4jJ3P — Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 28, 2022
#bandhavgarh ♥️🐯 pic.twitter.com/l4ENp4jJ3P
करीब जाकर क्लीक की शेर की तस्वीर दरअसल, रवीना टंडन इस वक्त मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। वो काम के सिलसिले में वहा गई हैं। इसी बीच उन्होंने भोपाल के टूरिस्ट प्लेस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमते हुए वीडियो शेयर किया, जहां पर उन्होंने बेहद करीब जाकर एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया था। वीडियो में फोटो क्लिक करने की आवाज सुनी जा सकती है। जानवरों के करीब जाना इस पार्क के नियम के खिलाफ है। इसलिए इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
नियम तोड़ने का लगा आरोप वायरल वीडियो को लेकर फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है। जिसके बाद उनपर वाइल्ड लाइफ नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा इस मामले में जांच शुरू की गई है। इसके अलावा सफारी जिप्सी ड्राइवर, ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है।
रवीना टंड़न ने ट्वीट कर दी सफाई हालांकि, एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए ट्वीट किया है और लिखा, ‘हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने अचानक कुछ नहीं किया और चुपचाप बैठे रहे और बाघिन को देखते रहे और आगे बढ़े। हम टूरिज्म के रास्ते पर थे,जिसे बाघ पार करते हैं और इस वीडियो में जो बाघिन केटी है उसे भी वाहनों के करीब आने और गुर्राने की आदत है।
#satpuratigerreserve .. Tigers are kings of where they roam. We are silent spectators. Any sudden movements can startle them aswell. pic.twitter.com/5f6WrN8xRn — Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 30, 2022
#satpuratigerreserve .. Tigers are kings of where they roam. We are silent spectators. Any sudden movements can startle them aswell. pic.twitter.com/5f6WrN8xRn
एक अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था,”कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि बाघ कब और कैसे रिएक्ट करेंगे। यह वन विभाग का लाइसेंस प्राप्त वाहन है, जिसमें उनके गाइड और ड्राइवर होते हैं जिन्हें उनकी सीमाओं और कानूनीताओं को जानने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।”
Luckily for us ,that we did not take any sudden action, but sat quiet and watched the tigress, move on.We we’re on the tourism path, which mostly these tigers cross. And Katy the tigress in this video aswell, is habituated to coming close to vehicles and snarling. pic.twitter.com/gNPBujbfBP — Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 30, 2022
Luckily for us ,that we did not take any sudden action, but sat quiet and watched the tigress, move on.We we’re on the tourism path, which mostly these tigers cross. And Katy the tigress in this video aswell, is habituated to coming close to vehicles and snarling. pic.twitter.com/gNPBujbfBP
बता दें कि वाहन के ड्राइवर और ड्यूटी पर तैनात अफसरों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जाएगा। जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष की मांग- SC की निगरानी में हो...
FPO वापस लेने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा
पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अडानी ने FPO वापस लिया, कही ये बात
Bday Spl: इस शख्स के कहने पर Shamita ने रखा था बॉलीवुड में कदम, इस...
पति से घर से नकदी व जुलरी चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
गुरुग्राम के होटल में किशोरी से ‘इंस्टाग्राम मित्र' ने दुष्कर्म किया
RSS न दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह राष्ट्रवादी है: होसबोले
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...