Thursday, Mar 23, 2023
-->
tiger shroff and krishna shroff to inaugurate their second mma gym in bareilly on october 30

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ 30 अक्टूबर को बरेली में करेंगे अपनी दूसरी MMA जिम का उद्घाटन

  • Updated on 10/29/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  साल 2019 निश्चित रूप से अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) के लिए बेहद खास वर्ष रहा है।

अपनी हालही में रिलीज हुई फिल्म वॉर (War) की अभूतपूर्व सफलता और इस साल की शुरुआत में पहली एमएमए (MMA) फाइट नाइट की सफलता के बाद, टाइगर अब अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ 30 अक्टूबर को बरेली अपने दूसरे एमएमए जिम का उद्घाटन करेंगे। 

शूजित सरकार के साथ काम करने को उत्साहित हैं विक्की कौशल, कहा- किसी सपने से कम नहीं...

30 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ दिल्ली से बरेली के लिए चॉपर लेंगे, और अपने दूसरे विशेष एमएमए मान्यता प्राप्त जिम का उद्घाटन करेंगे। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के प्रति अपने प्यार की तरफ़ एक कदम आगे बढ़ाते हुए, अभिनेता अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मुंबई में पहले जिम की सफलता के बाद देश के हर शहर में जिम खोलने की योजना बना रहे हैं। 

Video: आखिर क्यों मीडिया को देखते ही अलग हो गएं विक्की और कैटरीना, क्या वाकई में कर रहे हैं डेट?

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ ने पिछले साल दिसंबर 2018 में मुंबई शहर में अपने पहले एमएमए (MMA) जिम की शुरुआत की थी जिसे मुंबई की जनता द्वारा अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है। जिसके बाद अब इस साल बरेली शहर में अपना दूसरा जिम शुरू कर रहे है जो बरेली वासियों के एक अच्छा मौका है क्योंकि एमएमए मैट्रिक्स के जरिये उन्हें उच्च तकनीक मशीन और एमएमए जैसी सेल्फ़-डिफेंस एक्टिविटी सीखने का अवसर मिलेगा। 

Sania Nehwal Biopic: शूटिंग शुरु होने से पहले परिणीति चोपड़ा करेंगी ये खास काम

टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग स्किल्स के लिए ही नहीं बल्कि अपनी परफ़ेक्ट बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। साथ ही, अभिनेता अपने जोखिम भरे एक्शन दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। टाइगर एक योद्धा की तरह बेहद फिट और मजबूत नज़र आते है।

जिस सरलता से अभिनेता स्टंट परफॉर्म करते है, चाहे वो हवा में स्प्लिट करना हो या फिर मुक्केबाजी और बैकफ्लिप्स, यह सभी सुपर कूल और बेहद आसान नज़र आता है। वहीं कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपनी टोंड बॉडी की तस्वीरें साझा कर के फ़िटनेस के प्रति लक्ष्य स्थापित करती रहती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.