Sunday, Sep 24, 2023
-->
tiger-shroff-debut-in-hollywood

टाइगर श्रॉफ ने मारी बाजी, हॉलीवुड के इस बड़े प्रोजेक्ट में आएंगे नजर

  • Updated on 9/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटस्ट्री के बेहतरीन एक्शन परफॉर्मर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मी करियर के कुछ ही सालों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जिस वजह से टाइगर श्रॉफ अब जल्द हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ सकते हैं। जी हां, खबर आई है कि हाल ही में हॉलीवुड प्रोड्यूसर लॉरेंस कैसनॉफ ने टाइगर से खास मुलाकात की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

😎

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Sep 19, 2018 at 1:37am PDT

 एक बार फिर दिशा पाटनी की बिकनी फोटो ने सोशल माडिया पर मचाई धूम

बता दें कि लॉरेंस कैसनॉफ जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं जिसके सिलसिले में उन्होंने टाइगर से मुंबई के किसी होटल में मुलकात की है। सूत्रों के हवाले से टाइगर कैसनॉफ की मॉर्टल कॉम्बैट सीरीज में कोई किरदार करते नजर आ सकते हैं। जहां वह फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखेंगे। इसकी वजह साफ है कि वह अब तक बॅालीवुड की फिल्मों में कमाल के एक्शन सीन्स करते नजर आ चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Guys, we're live!!!⚡️ Do check out @prowlactive on www.prowlactive.com and @amazonfashionin #ReadyToMove

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Sep 10, 2018 at 6:20am PDT

बता दें कि टाइगर एक्शन हीरो होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। दरअसल, हाल ही में 29 अगस्त को पॉप बादशाह माइकल जैक्सन का आज 60 वां जन्मदिन था। वैसे तो वे अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन सबके दिलों में जिंदा हैं। ऐसे में माइकल के बिगेस्ट फैन टाइगर श्रॉफ ने आज के दिन उन्हे याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माइकल जैक्सन की तरह डांस करते दिख रहे हैं।

दरअसल, टाइगर, माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने डांस सीखा है। टाइगर वैसे तो एक बेहतरीन डांसर है लेकिन इसका क्रेडिट वो माइकल जैक्सन को देते हैं

ईशा अंबानी की सगाई का तीन दिन तक होगा जश्न

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Me heading for #Avengers like 😍😍😎😎💃💃 @matchlesslondon

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Apr 27, 2018 at 2:48am PDT

वहीं बात करें टाइगर के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द फिल्म 'स्टूडेंट ऑप द ईयर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अन्नया पांडे और तारा सुतारिया भी अहम भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा टाइगर 'बागी 3' में भी दिखेंगे, जिसके लिए मेकर्स ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार टाइगर, सिलेवेस्टर स्टोन की फिल्म 'रेम्बो' में भी दिखाई देंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.