Friday, Mar 31, 2023
-->

बहन कृष्णा को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं टाइगर श्रॉफ

  • Updated on 8/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल।  अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। अभिनेता ने कहा है कि जब बहन कृष्णा की बात आती है तो मैं उसे लेकर ओवर प्रोटेक्टिव हूं। टाइगर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मैं अपनी बहन को कंबल में लपेट कर रखूं। मेरी इस सोच के लिए शायद लोग मेरी आलोचना करें, लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि लोग अपने नजरिए से चीजों को देखते हैं।’

‘मुबारकां’ की कमाई में जबरदस्त उछाल, पढ़े कलेक्शन

टाइगर से जब ये पूछा गया कि उनकी बहन की तस्वीर को जब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया तो उन्होंने क्यों कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस पर टाइगर ने कहा कि मैंने इन तस्वीरों को लेकर इसलिए कोई स्टैंड नहीं लिया, क्योंकि मेरी बहन ने जो पोस्ट किया उसमें मुझे कुछ गलत नहीं लगा।

अच्छे फिल्मकार के तौर पर पहचान बनाना चाहते हैं आनंद एल राय

बहुत से लोग बहुत तरह के फोटोशूट्स करवाते हैं और तस्वीरें पोस्ट करते हैं ये उसकी अपनी मर्जी है वह तस्वीरें पोस्ट करना चाहती हैं या नहीं। हर किसी को अपने फैसले लेने की आजादी है और आप हमेशा दूसरों से पॉजिटिव रिएक्शन की उम्मीद नहीं कर सकते।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.