Tuesday, Mar 21, 2023
-->
tiger shroff says he is grateful to sajid for giving him dream launch

टाइगर श्रॉफ ने डायरेक्टर साजिद को लेकर कही ये बड़ी बात

  • Updated on 7/16/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म 'हीरोपंती' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) वाकई में इन पांच सालों में काफी आगे बढ़ गए है। हाल ही में टाइगर के फैंस के लिए खुशी की बात सामने आई है। वे जल्द ही 'रेम्बो' (Rambo) के रीमेक में नजर आएंगे। वहीं एक बातचीत के दौरान टाइगर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अपने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) को अपना मेंटर मानते है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

📸 @avigowariker

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Jun 4, 2019 at 2:12am PDT


साजिद को लेकर टाइगर ने कही ये बात
उन्हें साजिद के साथ काम करना बेहद पसंद हैं। उनका कहना है कि फिल्म 'बाघी' की सारी सीरीज उनके लिए बेहद खास है क्योंकि 'बाघी' ही ऐसी फिल्म थी जिस वजह से वह इंडस्ट्री में अपने पैर जमा पाए थे।

तो इस वजह से अनुष्का ने विराट से की थी कम उम्र में शादी

इस फिल्म में नजर आएंगे टाइगर और रितिक
वहीं बता दें फिल्म 'वॉर' (War)में रितिक रोशन (Hritik roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की शानदार जोड़ी साथ नजर आएगी। वहीं फिल्म का टीजर भी आउट हो चुका है। 

जान जोखिम मे डालते नजर आएंगे रितिक और टाइगर 
इससे पहले इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखा गया है, ये पहली बार होगा जब बॉलीवुड के दो बेहतरीन डांसर एक साथ एक फिल्म में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे।

सेक्स को लेकर जागरूकता फैलाती नजर आईं सोनाक्षी, कही ये बड़ी बात

इस फिल्म में कई खौफनाक स्टंट फिल्माए गए हैं जिन्हें रितिक और टाइगर ने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर शूट किए हैं। इस फिल्म का दर्शकों कों कई महीनों से इंतजार था। इससे पहले फिल्म का नाम 'फाइटर्स' (Fighters) बताया जा रहा था लेकिन अब इसका नाम फाइनल कर दिया गया है वॉर (War) के नाम से। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

अपने बेटे लक्ष्य को फिल्मों से दूर रखना चाहते हैं तुषार कपूर

फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से पूरी दुश्मनी और आक्रमकता के साथ भिड़ते दिखेंगे। फिल्म के कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ये भारत के दर्शकों के साथ हिंदी सिनेमा के दुनियाभर के प्रशंसकों को भी पसंद आए"।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.