Sunday, Mar 26, 2023
-->
tiger shroff sister krishna shroff dating rumours with salt bae sosnnt

टाइगर श्रॉफ की बहन को मिला नया Boyfriend, दुबई के इस खास शख्स को कर रही हैं Date

  • Updated on 12/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर उनकी तस्वीरें खूब चर्चा छाई रहती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

तो इस वजह से हुआ था कृष्णा श्रॉफ का ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड की पोस्ट ने दिया हिंट

दुबई के इस खास शख्स को डेट कर रही हैं टाइगर श्रॉफ की बहन
बता दें कि इस वीडियो में दुबई के मशहूर सेफ साल्ट बेई (salt bae) कृष्णा को अपने हाथ का बना हुआ खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं कृष्णा ने एक तस्वीर भी शेयर की है जहां वे साल्ट बेई को किस करती हुई दिखाई दी। वहीं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब छाई हुई है। इस फोटो के वायरल होते ही दोनों के रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि साल्ट बेई कृष्णा के नए बॉयफ्रेंड हैं। 

वहीं बता दें कि बीते दिनों कृष्णा के ब्रेकअप की खबरें खूब चर्चा में रही। जिसके बाद कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इबान की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी। साथ ही उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वो उन्हें इबान की तस्वीरों में टैग न करें। 

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का हाल हुआ बेहाल, अपने बॉयफ्रेंड को कर रही हैं इस कदर मिस

बता दें कि कृष्णा श्रॉफ काफी लंबे समय से एबन हायम्स को डेट कर रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके परिवार को एबन पसंद हैं और वे सभी से अच्छे से घुले-मिले हुए हैं।

कृष्णा के बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडियो पर गर्लफ्रेंड कृष्णा की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन दे दिया था जिसे देख सभी हैरान थे। बेशक ही यह दोनों बेबाक अंदाज में अपने रिश्ते को सभी के सामने लाए थे लेकिन इस तस्वीर के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने चोरी चुपके शादी कर ली थी। कृष्णा के बॉयफ्रेंड ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उन्होंने कृष्णा को Wifey बोला था। यानि वो कृष्णा को अपनी पत्नी मानते थे। ये तस्वीर मुंबई की थी। तस्वीर में कृष्णा काफी रिलेक्स नजर आ रही थीं। 

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का हाल हुआ बेहाल, अपने बॉयफ्रेंड को कर रही हैं इस कदर मिस

बता दें कि कृष्णा इबान के साथ कई हॉट तस्वीरें भी शेयर करती हुई नजर आती थी, वे कभ उनके साथ पूले की तस्वीर शेयर करती थी तो कभी वर्कआउट करते हुए वीडियोज डालती थीं। इनमें से एक तस्वीर ऐसी भी थी जिसमें वो एक दूसरे को किस करते हुई नजर आए थे। 

वहीं लॉक डाउन के दौरान कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हायम्स के साथ कई सारी रोमांटिक फोटोज भी शेयर की थी जिसे देखकर यही लग रहा था कि कृष्णा को यह लंबी जुदाई बर्दाश्त नहीं हो पा रही थी तभी वे बॉयफ्रेंड संग गुजारे उन हसीन लम्हों को याद कर रही थी। दोनों लॉकडाउन के दौरान काफी वक्त तक एक साथ रहे थे।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

सरोज खान की Biopic में श्रीदेवी का किरदार निभाएंगी Janhvi kapoor, बेटी ने किया खुलासा 

सोना मोहापात्रा से यूजर ने औरतों को लेकर पूछा यह सवाल? सिंगर ने ऐसे की बोलती बंद

न्यूड फोटोशूट विवाद पर अब आया मिलिंद सोमन का रिएक्शन 

फिल्म ‘आदि पुरुष’ को लेकर अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ कोर्ट में केस 

कोरोना कहर के बीच 2020 में हाई क्वालिटी कंटेंट ने बढ़ाया डिजिटल ओब्सेशन! 

पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था टीवी इंडस्ट्री का ये अभिनेता, हुआ गिरफ्तार

कंगना ने प्रियंका और दिलजीत पर बोला हमला, कहा- दोनों किसानों को भड़काकर गायब....

छुट्टि के दौरान विद्या बालन ने की पालमपुर की सफाई, देखें तस्वीरें

'द ग्रीड लोभ' के अभिनेता सुमित चौधरी ने डायरेक्टर को लेकर कही ये बड़ी बात

अगले साल अयोध्या में शुरु होगी RamSetu की शूटिंग, अक्षय करेंगे दिवाली पर धमाल

comments

.
.
.
.
.