Friday, Sep 22, 2023
-->
Tiger Shroff starrer film screw dheela teaser out sosnnt

करण जौहर की Screw Dheela में टाइगर बने हीरो, साउथ की यह एक्ट्रेस होंगी हीरोइन

  • Updated on 7/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करण जौहर ने बीते दिन रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी कि वह आज यानी 25 जुलाई को एक बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। पोस्ट में लिखा था ‘कुछ खून खराबा होने वाला है..। इस पोस्ट के बाद फैंस को अंदाजा लग गया था कि करण अपने किसी नए प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं। ऐसे में लोग काफी एक्साइटेड नजर आएं। वहीं अब फिल्ममेकर ने अपने इस नए प्रोजेक्ट का खुलासा कर दिया है।

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेरय कर अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का नाम 'स्क्रू ढीला' है, जिसके लीड रोल में टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर में टाइगर जबरदस्त एक्शन करते हुए देख जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में टाइगर के अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)  नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने एक्ट्रेस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। बता दें कि फिल्म को शशांक खेतान (Shashank Khaitan) डायरेक्ट कर रहे हैं।  

comments

.
.
.
.
.