Monday, Dec 11, 2023
-->
tikli-and-laxmi-bomb-an-indie-film-based-on-the-book-by-the-same-name

सेक्स वर्कस पर आधारित 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' का पहला पोस्टर रिलीज

  • Updated on 11/22/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आदित्य कृपलानी के उपन्यास पर आधारित फिल्म 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर काफी बोल्ड है। पोस्टर को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी बोल्ड होने वाली है।

अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल कर हिंदू से मुस्लिम बनीं थी सरोज खान

'लक्ष्मी एंड टिकली बम' आदित्य कृपलानी के उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन भी खुद आदित्य कृपलानी ही कर रहे हैं। इस फिल्म को वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में चित्रांगदा चक्रबर्ती और विभावरी देशपांडे लीड रोल में नजर आएंगी।

अगले साल जनवरी में रिलीज होगी ‘अय्यारी’

फिल्म की शूटिंग मुंबई में रियल लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म सेक्स वर्कर पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि जिसमें औरतों का ये ‘धंधा’ औरतें ही चलाती हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म लक्ष्मी माल्वनकर से शुरू होती है जो 20 सालों से इस धंधे में है। इस धंधे में महिलाओं को लेकर आना उसका ही काम है। पोस्टर के सामने आते ही लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.